Bageshwar Breaking: पिकअप खाई में गिरी, चालक की मौत

सीएनई रिपोर्टर, कपकोटबागेश्वर जिले के कपकोट पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत शटरिंग का सामान लेकर जा रहा पिकअप गोदियाधार के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में…

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट
बागेश्वर जिले के कपकोट पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत शटरिंग का सामान लेकर जा रहा पिकअप गोदियाधार के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और आसपास के लोगों ने उसे खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट भर्ती किया, किंतु उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सूचना उसके परिजनों को दी।

कपकोट थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह चालक गौरव मेवाड़ी पुत्र वीरेंद्र मेवाड़ी, निवासी काराआगर, तहसील धारी, जिला नैनीताल पिकअप संख्या यूके 04सीबी 5057 में भराड़ी से शटरिंग का सामान लेकर कर्मी के लिए रवाना हुआ। गोदियाधार के पास वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। चालक को सीएचसी कपकोट लाए, लेकिन उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई। इसे बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *