हल्द्वानी के इस बहरूपिये चोर पर भारी पड़ी पुलिस, हुआ गिरफ्तार

⏩ पगड़ी पहन बना सरदार जी, साथ ही पहनी अस्पताल की यूनिफार्म और चुरा ली स्कूटी सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी कहते हैं कि कानून के हाथ…

⏩ पगड़ी पहन बना सरदार जी, साथ ही पहनी अस्पताल की यूनिफार्म और चुरा ली स्कूटी

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

कहते हैं कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। इस कहावत को हल्द्वानी पुलिस ने सच साबित कर दिखलाया है। पुलिस का सामना एक ऐसे शातिर चोर से हुआ, जिसने स्कूटी चुराने से पहले पुलिस को भरमाने के लिए अपना पूरा रूप ही बदल लिया, लेकिन उसकी चालाकी काम नहीं आई और पुलिस उसे घर से उठा लाई।

दरअसल, गत 24 सितंबर, 2022 को रविन्द्र पाल सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी आवास विकास हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में आकर अज्ञात चोरों द्वारा कृष्णा हास्पिटल भोटियापड़ाव से स्कूटी संख्या-UK-04R-5385 को चोरी किये जाने के संबंध में तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात में अभियोग दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना प्रकाश पोखरियाल चोकी प्रभारी भोटियापडा़व के सुपुर्द की गयी।

जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। चौकी प्रभारी भोटियापडा़व प्रकाश पोखरियाल के द्वारा मय पुलिस टीम के साथ कृष्णा हास्पिटल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये तो एक व्यक्ति जो सिर पर सरदारों वालों पट्ट लगाये कृष्णा हास्पिटल की ड्रेस पहनकर उपरोक्त स्कूटी UK-04R-5385 चोरी करते हुए देखा गया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में आरोपी को गिरफ्तार व सुरागरसी पतारसी करने हेतु मुखबिर मामूर किये गये।

जिसके बाद आज सोमवार को स्कूटी को चोरी करने वाले आरोपी गुल्फाम पुत्र नजाकत हुसैन निवासी इन्द्रानगर, पप्पू का बगीचा थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल को चोरी की स्कूटी के साथ वर्कशॉप लाईन पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि चोरी करते हुए पकडे़ न जाने के लिये उसके द्वारा अस्पताल के कपडे़ पहनकर घटना को अंजाम दिया गया, परन्तु आरोपी की चालाकी काम न आयी और पुलिस से न बच सका। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव प्रकाश पोखरियाल, कांस्टेबल प्रकाश बराल, संतोष बिष्ट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *