पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के अंतरराज्यीय चार धाम यात्रा का प्रस्ताव हुआ तत्काल रिजक्ट, जानिये सरकार ने क्या दिया तर्क….

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चार धाम यात्रा शुरू करने के प्रस्ताव को ​तीरथ सिंह रावत सरकार ने खारिज कर दिया है। त्रिवेंद्र…

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चार धाम यात्रा शुरू करने के प्रस्ताव को ​तीरथ सिंह रावत सरकार ने खारिज कर दिया है। त्रिवेंद्र का कहना था कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है अतएव अब कोविड के दो टीके लगवा चुके लोगों को अनुमति प्रदान करते हुए अंतरराज्यीय चार धाम यात्रा शुरू कर देनी चाहिए।

पूर्व सीएम ने भेजे गये पत्र में कहा था कि चार धाम यात्रा आर्थिक लिहाज से बहुत जरूरी है। जिन लोगों को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं, उन्हें इस यात्रा में शामिल होने की इजाजत मिलनी चाहिए।

बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू को लेकर पूर्व अधिसूचना में किया संशोधन, अब इन दुकानों को भी खुलने की अनुमति, पढ़िये ख़बर….

बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव को तीरथ सरकार ने तत्काल खारिज कर दिया। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार इस पर पहले ही विचार कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन करवा चुके लोग संक्रमण के लिहाज से भले ही अब सुरक्षित हैं, लेकिन आज भी परिस्थितियां ऐसी हैं कि वह वायरस के लिए कैरियर का काम कर सकते हैं। वायरस कैरी करने की दशा में यह लोग दूसरों के लिए खतरा बन सकते हैं। इसलिए कोरोना टीका लगवा चुके लोगों को चार धाम यात्रा में शामिल होने की इजाजत नही दी जा सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा ऐलान वैक्सीनेशन का संपूर्ण कार्य 21 जून से अपने हाथ में लेगी केंद्र सरकार, नवंबर तक पूरे देश में मिलेगा मुफ्त राशन

Uttarakhand : काबू में आने लगा है कोरोना, आज 395 नए संक्रमित, 21 की गई जान, 2 हजार 335 स्वस्थ हो घर लौटे, जानिये अपने जनपद का हाल….

Bageshwar : पहले विश्वास में लेकर शादी की बात कही और दुष्कर्म किया, फिर शादी से मुकरा, पीड़िता की तहरीर पर युवक पहुंचा जेल

बलात्कार का आरोपी राम रहीम मेदांता भर्ती, मिलने पहुंची हनीप्रीत, बनवाया Attendant Card

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के अंतरराज्यीय चार धाम यात्रा का प्रस्ताव हुआ तत्काल रिजक्ट, जानिये सरकार ने क्या दिया तर्क….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *