फॉलोअप : अस्पताल में अचेत युवक के परिजनों ने अभी दर्ज नहीं कराई रपट, युवक को होश आने के इंतजार में पुलिस, चर्चाओं से मामला बना पेचीदा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां मारपीट व छत से फैंके जाने संबंधी घटना के बाद जिला अस्पताल में अचेतावस्था में भर्ती युवक की हालत में फिलहाल कोई…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां मारपीट व छत से फैंके जाने संबंधी घटना के बाद जिला अस्पताल में अचेतावस्था में भर्ती युवक की हालत में फिलहाल कोई सुधार नहीं है। मामले का स्पष्ट खुलासे के लिए पुलिस व परिजन युवक के होश में आने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल चर्चाओं से मामला संदिग्ध व सोचनीय बना है। अभी तक युवक के परिजनों ने कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं की है।
मामले में दबी जुबान प्रत्यशदर्शियों का कहना है कि युवक के मुंह में कालिख पोतने के बाद एक दंपत्ति उसे छत पर ले गये थे। जहां से युवक गिरा था। यह भी साफ नहीं है कि युवक खुद ही गिर पड़ा या उसे गिराया गया। दूसरी ओर हैरान करने वाली बात यह है कि ​उपचार में जुटे चिकित्सक बता रहे हैं कि उसके शरीर में चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। डॉ. राहुल प्रधान ने बताया कि युवक की स्थिति स्थिर बनी है। जब युवक को अचेतावस्था में अस्पताल पहुंचा, तो शरीर में कहीं चोट के निशान नहीं पाये गये। मेडिकल परीक्षण में युवक द्वारा जहर खाने जैसी पुष्टि नहीं हो पा रही है। ऐसे में उसकी बेहोशी की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। मामले का खुलासा तो युवक के होश में आने के बाद ही साफ होने की उम्मीद की जा रही है, अलबत्ता मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है। घटना को लेकर लोग अलग—अलग कयास लगा रहे हैं।
क्या कहते हैं कोतवाल :

घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाल हरेंद्र चौधरी अस्पताल पहुंचे और पूछताछ की। उन्होंने बताया कि फिल्हाल मामले की जांच चल रही है। मामले में किसी ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। युवक के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *