HomeBreaking Newsचारधाम यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट : यह मार्ग संसारी के पास...

चारधाम यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट : यह मार्ग संसारी के पास टूटा, ट्रैफिक डायवर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में बीते दिनों से मौसम बदल रहा है कहीं बारिश तो कहीं धूप, इसी बीच चारधाम यात्रियों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। कुण्ड से ऊखीमठ को जोड़ने वाला मार्ग संसारी की पास टूट गया है, जिससे यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।

जिससे बद्रीनाथ धाम व चोपता तुंगनाथ की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं हेतु वैकल्पिक मार्गों पर यातायात व्यवस्था की गई है। उत्तराखंड पुलिस सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि बद्रीनाथ धाम व चोपता तुंगनाथ की ओर जाना चाहते हैं, तो NH गुप्तकाशी-रुद्रप्रयाग-कर्णप्रयाग-चमोली मार्ग का प्रयोग करें।

हल्के वाहनों के लिए गुप्तकाशी-कालीमठ तिहारा- चुन्नी बैंड होते हुए ऊखीमठ-चोपता से जायेगे। (यह मार्ग वनवे रहेगा)

बड़े वाहनों को गुप्तकाशी-कुंड-भीरी से परकंडी मक्कूमठ होते हुए चोपता के लिए और बद्रीनाथ धाम से चमोली-गोपेश्वर-चोपता होते हुए आने वाले वाहन मक्कूमठ परकंडी होते हुए भीरी वाले मार्ग पर आएंगे। इसके अलावा अत्यधिक भारी व मालवाहक वाहनों के लिए इस मार्ग पर एंट्री बंद रहेगी।

अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर डंपर से भिड़ी भवाली डिपो की रोडवेज बस, चालक सहित 03 घायल

उत्तराखंड : कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दों पर लगी मुहर, इनको मिलेंगे तीन गैस सिलेंडर मुफ्त

Uttarakhand : वकील बना नशे का सौदागर, 300 नशीली गोलियों और 742 इंजेक्शनों के साथ ​गिरफ्तार


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments