Almora News: सदन में छाये पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा के दुखड़े

—क्षेत्र पंचायत धौलादेवी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविकासखण्ड धौलादेवी के क्षेत्र पंचायत के सदन में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य…

—क्षेत्र पंचायत धौलादेवी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विकासखण्ड धौलादेवी के क्षेत्र पंचायत के सदन में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से उठी। सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाते हुए उनके निराकरण की पुरजोर मांग की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख नेहा बिष्ट ने अधिकारियों को जन शिकायतों का निस्तारण एक तय समय सीमा में करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सभी अधिकारियों को जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए।

गत शुक्रवार हुई उक्त बैठक में प्रमुख ने ब्लाक कार्यालय में कर्मचारियों की कमी दूर करने, नये भवन में फर्नीचर आपूर्ति करने, ब्लॉक मार्ग को दुरुस्त करने व ब्लाक के मुख्य गेट को बनवाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया। इस पर जिलाधिकारी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, सिंचाई, समाज कल्याण, कृषि विभाग आदि कई विभागों की क्रमवार समीक्षा हुई। जनप्रतिनिधियों ने अनेक समस्यायें विभागीय अधिकारियों के सम्मुख रखी। इस दौरान आरासलपड़ आयुर्वेदिक चिकित्सालय को मुख्य सड़क मार्ग में शिफ्ट करने, कोरोनाकाल में सेवा देने वाले कार्मिकों को पुनः तैनाती देने, क्षेत्र में एएनएम की कमी दूर करने, आरासल्पड़ सड़क में कटी जमीन का मुआवजा दिलवाने, क्षतिग्रस्त बसौली-चिमखोला, आरासल्पड़ मोटरमार्ग, बसौली से सेराघाट मोटरमार्ग, चामखोला से गल्ली मोटरमार्ग की मरम्म्त करने, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को दुरुस्त कर पेयजलापूर्ति सुचारू करने की मांगें उठीं और जनप्रतिनिधियों ने विद्युत, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, सिंचाई विभागों से संबंधित समस्याओं को रखते हुए उन्हें दूर करने की मांग उठाई।

सड़क निर्माण में कटी जमीन का मुआवजे के संबंध में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रस्ताव बनाकर जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों पर विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने तथा जनता को पेयजल मुहैया कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में उठी समस्याओं का प्राथमिकता से​ निदान करने के​​ निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान धसपड़ दिनेश पाण्डे को जल संरक्षण में मार्च, 2022 में नार्थ जोन में प्रथम स्थान मिलने पर उनके कार्य की सराहना की और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए तत्र रहें। जिलाधिकारी ने कायाकल्प योजना के तहत जिले में प्रथम स्थान पाने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य क्रेन्द्र धौलादेवी के अधिकारियों को सम्मानित किया। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख योगेश भट्ट, कनिष्ठ प्रमुख मंजू नैनवाल, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *