SSP ने किया चौकी प्रभारी को निलंबित, 03 बाइक सवारों की मौत का मामला

सीएनई रिपोर्टर, रूद्रपुर तीन बाइक सवारों की मौत जैसी गम्भीर घटना के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने यहां एक चौकी प्रभारी…

सीएनई रिपोर्टर, रूद्रपुर

तीन बाइक सवारों की मौत जैसी गम्भीर घटना के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने यहां एक चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।

यह मामला रूद्रपुर का है, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने चौकी इंचार्ज ललित बिष्ट को निलंबित कर दिया है। घटनाक्रम के अनुसार गत 17 नवंबर की रात खटीमा से तीन लोग बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे। इस बीच अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।

इस घटना के 02 दिन बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी ललित बिष्ट को निलंबित कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक हादसे से पहले प्रतापपुर चौकी से होकर गुजरे थे। चौकी प्रभारी पर नानकमत्ता थाने का चार्ज भी है। जांच में कहा गया है कि उप निरीक्षक ललित बिष्ट ने चौकी के पास से गुजरने के बावजूद तीन सवारी बैठे इन युवकों को रोका नहीं और यही घटना हादसे की एक वजह भी बन गई। हादसा घटित होने के बावजूद चौकी प्रभारी पर आरोप है कि उन्होंने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत भी नहीं कराया।

जब अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली, तब एसएसपी ने घटना की जांच के आदेश जारी किये और जब जांच रिपोर्ट सामने आई तो प्रथम दृष्टया इसमें चौकी प्रभारी की लापरवाही भी सामने आ गई। जिस कारण एसएसपी ने उनके निलंबन की कार्रवाई की।

यह है दर्दनाक हादसे का पूरा विवरण —

तीनों मृतकों की फाइल फोटो

घटनाक्रम के अनुसार नानकमत्ता के डियूडी गांव निवासी 35 वर्षीय जलीस अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ, उसका दोस्त 37 वर्षीय अकरम खान पुत्र हामिद रजा खान और रिश्ते के ससुर 55 वर्षीय इंतजार हुसैन पुत्र अनवर हुसैन व 17 नवंबर, बुधवार को देर शाम खटीमा से वापस सितारगंज आ रहे थे। प्रतापपुर चौकी के पास सुंदरनगर तिराहा पर सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। घायलों को निजी वाहन व एंबुलेंस से लोगों ने खटीमा अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जलीस अहमद, अकरम खान व इंतजार हुसैन को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि तीनों बाइक सवार खटीमा खटीमा के गोटिया से रिश्तेदारी में हुए देहांत में सम्मिलित होकर वापस गांव लौट रहे थे, तभी यह भयानक हादसा हो गया था। 18 नवंबर, बृहस्पतिवार देर शाम गमगीन माहौल में गांव के कब्रिस्तान में तीनों को सुपुर्देखाक किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *