अल्मोड़ा जेल, रंगदारी प्रकरण : 04 का निलंबन तो बस ट्रेलर, दफन हैं कई अन्य राज…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा की ऐतिहासिक जिला जेल से रंगदारी वसूलने के मामले की कार्रवाई सिर्फ प्रभारी अधीक्षक सहित चार लोगों के निलंबन तक ही…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा की ऐतिहासिक जिला जेल से रंगदारी वसूलने के मामले की कार्रवाई सिर्फ प्रभारी अधीक्षक सहित चार लोगों के निलंबन तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि अभी कई अन्य बड़े खुलासे होने शेष हैं।

आईजी जेल पुष्पक ज्योति इस मामले को अत्यंत गम्भीरता से ले रहे हैं। अहम जानकारी यह भी सामने आ रही है कि हरिद्वार के कुख्यात गैंगस्टर कलीम को आज टिहरी जेल शिफ्ट होना था, लेकिन अब यह फैसला टाल दिया गया है। वहीं इस मामले में अल्मोड़ा निवासी एक अन्य व्यक्ति का नाम भी सामने आ रहा है, जो कलीम के खास मददकारों में शामिल था। सूत्र बता रहे हैं कि जांच के दौरान पाया गया कि अल्मोड़ा निवासी एक अन्य व्यक्ति भी कलीम के खास मददगारों में शामिल रहा है। उस पर जेल के छोटे कर्मचारियों को लालच देकर गैर कानूनी सामान जेल के भीतर भिजवाना था।

यह भी बता दें कि आज मंगलवार को कलीम को टिहरी जेल शिफ्ट किया जाना था। मगर बीते रोज कारागार से रंगदारी वसूली का पर्दाफाश होने के बाद उसकी शिफ्टिंग टल गई। कलीम व महिपाल को 07 अक्टूबर को अदालत में तलब किया जाना है। जिसके बाद पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की अनुमति ली जाएगी। अलबत्ता कयास लगाये जा रहे हैं कि इस मामले में कई अन्य चौंकाने वाले मामले जल्द ही सामने आ सकते हैं। जेल के प्रभारी अधीक्षक संजीव कुमार ह्यांकी, प्रधान बंदीरक्षक शंकर राम आर्या, बंदीरक्षक प्रदीप मालिला व राहुल राय को निलंबित किये जाने के बाद आइजी पुष्पक ज्योति ने कुछ और बड़ी कार्रवाई के भी संकेत दिये हैं। देखना यह है कि यह बड़ी कार्रवाई क्या हो सकती है ? माना जा रहा है कि इस मामले में कई अन्य लोगों के नामों का खुलासा भी जल्द होगा, जो गुपचुप तरीके से गैंगस्टर कलीम को मदद पहुंचाया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *