ब्रेकिंग न्यूज : ढेर हुआ भिकियासैंण का आतंक, शिकारी लखपत राणा का 55वां शिकार बना आदमखोर गुलदार

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के मशहूर शिकारी लखपत राणा और यूपी के बिजनौर के शिकारी अली अदान की टीम ने भिकियासैंण में आतंक बरपा रहे आदमखोर गुलदार…


अल्मोड़ा उत्तराखंड के मशहूर शिकारी लखपत राणा और यूपी के बिजनौर के शिकारी अली अदान की टीम ने भिकियासैंण में आतंक बरपा रहे आदमखोर गुलदार को मार गिराया है। यह आदमखोर, शिकारी लखपत राणा का यह 55 वां और अली का यह पहला शिकार बना। शिकारियों ने आदमखोर को ठीक उसी जगह पर मारा जहां उसने कुछ दिन पहले एक बच्ची को उठाने का प्रयास किया था। गुलदार की उम्र लगभग 12 वर्ष होगी।

उसके दांत और पंजे पूरी तरह खराब हो चुके थे। शिकारी लखपत सिंह राणा ने बताया कि कल शाम उन्होंने आदमखोर गुलदार को ठीक उसी स्थान पर ढेर किया जहां पर उसने दूसरी बार बच्ची पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि आदमखोर गुलदार ने 19 सितंबर को बाड़ीकोट के एक वार्ड में बच्ची को मार डाला था। इसके बाद गत दिनों उसने दूसरे वार्ड में एक बच्ची पर हमला किया लेकिन सौभाग्य से बच्ची बच गई। कल शाम को फिर गुलदार क्षेत्र में आया तो वे पहले से ही घाम लगाए बैठे थे। उन्होंने गुलदार को मार गिराया।

आपको हमारी खबरें नहीं मिल रही हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI


इस तरह लखपत को यह 55वां और बिजनौर के शिकारी अली अदान का यह पहला शिकार बना। उन्होंने बताया कि गुलदार का शव वन विभाग को सोंप दिया गया है।

हल्द्वानी : पिता के मोबाइल पर देखी ​ट्रिपल एक्स और नौवीं के छात्र ने कर दिया सात साल की बच्ची से रेप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *