Bageshwar News: बाबा बागनाथ की भूमि में बही श्रद्धा की बयार

—नवरात्र पर देवी मंदिर पटे, भजन—कीर्तन, देवी गीत गूंजेसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरहिंदू नव संवत्सर पर सुख, समृद्धि, वैभव और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए श्रद्धालुओं…

—नवरात्र पर देवी मंदिर पटे, भजन—कीर्तन, देवी गीत गूंजे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
हिंदू नव संवत्सर पर सुख, समृद्धि, वैभव और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए श्रद्धालुओं ने देवी मंदिरों में पूजा अर्चना की। देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। गंगा स्नान के बाद लोगों ने देवी हरेला बोया। भजन-कीर्तनों का दौर शुरू हो गया है। देवी-देवताओं को भी गंगा स्नान कराया गया। जिसके कारण बाबा बागनाथ की भूमि में देवी के गीतों की गूंज रही। नए संवत्सर नल का लोगों ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। लोग सुबह घरों से उठे और स्नान आदि किया। उसके बाद सीधे मंदिरों का रुख किया। सरयू, गोमती और विलुप्त सरस्वती के संगम पर हर-हर गंगे जयघोष के साथ स्नान किया। बागनाथ मंदिर, चंडिका, भगवत मंदिर कठायतबाड़ा, मैच्यूला मैया पालड़ीछीना, कोट भ्रामरी गरुड़ के अलावा कालभैरव मंदिर, वाणेश्वर मंदिर, नीलेश्वर आदि मंदिरों की परिक्रमा भी की और सुख, समृद्धि, वैभव और स्वस्थ जीवन की कामना की। उधर, कपकोट, गरुड़, कांडा, काफलीगैर, दुग नाकुरी, शामा आदि तहसील क्षेत्रों में भी लोगों ने देव मंदिरों का रुख किया। उधर, पंडित मोहन चंद्र लोहनी ने कहा नए वर्ष में बेहतर सोच के साथ काम करने की जरूरत है।
कलश यात्रा निकाली

जूना अखाड़ा में श्रीमद देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ से पूर्व महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भव्य कलश यात्रा निकाली।वह सरयू-गोमती तट तक पहुंची और कलश में जल भरा। उसके बाद देवताओं का स्नान कराया। पंडितों ने मंत्रोचार किया। इस दौरान जूना अखड़ा के महंत श्री शंकर गिरी महराज आदि मौजूद थे।
RSS का पथ संचलन

जिले में भारतीय नवसंवत्सर धूमधाम से मनाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल बागेश्वर, शिशु मंदिर, विवेकानंद विद्या मंदिर कौसानी के बच्चों ने घोष बैंड के साथ जोरदार रैली निकाली। रैली में बच्चे लोगों को विक्रमी संवत्सर 2079 और नल नाम संवत्सर की बधाइयां दी। आरएसएस ने नगर भ्रमण किया। जगह-जगह पताका लगाई। इस मौके पर तारा सिंह रावत, रणजीत सिंह भंडारी, आशीष धपोला, मनीष पांडे, रवि करायत, आदर्श कठायत, खड़क टंगड़िया भूपेंद्र दानू आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *