चंपावत न्यूज : स्थानीय किसानों को स्वालंबी बना रहे बाराकोट के युवा

चम्पावत । जिले के बाराकोट निवासी युवाओं द्वारा सारथी संस्था के माध्यम से जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए साप्ताहिक…


चम्पावत । जिले के बाराकोट निवासी युवाओं द्वारा सारथी संस्था के माध्यम से जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए साप्ताहिक किसान ग्राहक मंडी का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है। फिलहाल ये मंडी लोहाघाट के रामलीला मैदान में लगाई जा रही है। हर रविवार को यहां मंडी का आयोजन कर संस्था द्वारा स्थानीय किसानों को उनकी मेहनत के अनुरूप लाभ पहुंचाया जा रहा है। युवाओं की इस पहल से जहां किसानों को उनकी मौसमी सब्जियों, फल आदि को बेचने के लिए उचित बाज़ार मिल रहा है, वहीं स्थानीय लोगों को जैविक सब्जियों का स्वाद लेने का मौका मिल रहा है, साथ ही उन्हें बाज़ार से कम दामों में सब्जियां व फल एक ही स्थान पर उपलब्ध हो रहे हैं। युवाओं की इस पहल से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। संस्था के माध्यम से युवाओं द्वारा बाराकोट के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओ को अपने साथ जोड़ कर उन्हें आचार, मुरबबा, मसाले आदि की ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वालंबी बनाया जा रहा है। रविवार को बाराकोट के बेड़ा बेडवाल समूह के अलावा दिगालीचौड, रायनगर चौड़ी, पंचेश्वर, बाराकोट से स्थानीय काश्तकार अपने उत्पाद लेकर मंडी पहुंचे। संस्था के युवा सुमित भट्ट ने बताया कि साप्ताहिक किसान ग्राहक मंडी को जनता का सहयोग प्राप्त हो रहा है। मंडी में किसान गौरी देवी, मंजू राय, भैरव राय ,रघुवर दत्त कॉलोनी ,किशन सिंह बोरा आदि काश्तकार अपने उत्पाद लेकर पहुंचे थे। किसानों ने संस्था के युवा के प्रयासों के सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *