सितारगंज ब्रेकिंग : बांग्लादेश भेजे जाने वाले सिलेंडर फैक्टरी से चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार

नारायण सिंह रावतसितारगंज। बांग्लादेश के लिये सप्लाई होने वाले इंडेन के 82 सिलेंडर फैक्टरी से चोरी हो गए। फैक्टरी प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने…


नारायण सिंह रावत
सितारगंज। बांग्लादेश के लिये सप्लाई होने वाले इंडेन के 82 सिलेंडर फैक्टरी से चोरी हो गए। फैक्टरी प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी किये गए सिलेंडर भी बरामद कर लिए गए हैं।

वार्ड नंबर छह निवासी अतहर पुत्र वाहिद अली ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा था कि वह सिडकुल की यूआई फैब्रिकेटर्स कंपनी में अकाउंट प्रबंधक पद पर तैनात है। लॉक डाउन के दौरान फैक्टरी बंद रही। सितम्बर अक्टूबर में कंपनी चली तो स्टॉक ठीक था। 26 जनवरी को कंपनी के मालिक विवेक तुली के दौरे को देखते हुए 25 जनवरी को स्टॉक का मिलान कराया गया तो 82 सिलेंडर कम निकले।

पुलिस ने शनिवार को मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ सर्वेश पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम चांदूपुर थाना माधो टांडा पीलीभीत, अरविंद कुमार उर्फ कमलेश पुत्र वेदराम निवासी ग्राम बांसखेडा, अमरिया, पीलीभीत भूपेंद्र सिंह उर्फ राणा पुत्र निनदर सिंह निवासी ग्राम सरकड़ा को उकरौली के पास से गिरफ्तार कर लिया। 76 सिलेंडर भूपेंद्र के घर से बरामद किए गए। चारो आरोपियों ने बताया कि छह सिलेंडर आबिद अली को बेचे हैं पुलिस ने आबिद अली को गिरफ्तार कर बलीनगर स्थित घर से छह सिलेंडर बरामद कर लिए। बरामद सिलेंडर की कीमत 1.80 लाख है। पुलिस टीम में एसआई चंदन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल जगदीश कोठियाल, रोहित गोस्वामी, कमलनाथ गोस्वामी, भूपेंद्र प्रसाद, जगदीश लोहनी, बलवंत सिंह शामिल थे।

ऐसे आ रही उत्तराखंड के गढ़वाल में जल तबाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *