हल्द्वानी ब्रेकिंग : चोरी की वारदातों का खुलासा, तीन शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने गत जुलाई माह में हुई चोरी की दो बड़ी वारदातों का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने गत जुलाई माह में हुई चोरी की दो बड़ी वारदातों का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चुराया गया सामान बरामद कर लिया है। वहीं एक अन्य मामले में साइकिल चोर को भी आधे दर्जन से अधिक चुराई गई साईकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 09 जुलाई, 2021 को चन्द्र शेखर जोशी पुत्र स्व. लीलाधर जोशी निवासी उदयलालपुर, आनन्दपुर, हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में अज्ञात चोरों द्वारा उनकी पुरानी आईटीआई स्थित दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी तांबे की गगरी, फ्लावर पॉट, फिल्टर आदि सामान चोरी कर ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया। वहीं गत 19 जुलाई, 2021 को श्रीमाती चित्रा जोशी निवासी उपडाक घर, भोटिया पड़ाव हल्द्वानी नैनीताल ने अज्ञात चोरों द्वारा उप डाक घर भोटिया पड़ाव से डेस्कटॉप व प्रिन्टर चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Haldwani Breaking : सेल्समैन के पास से मिली निकली नोटों की गड्डी, जांच में जुटी पुलिस

उक्त चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में उनि दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मण्डी व उनि रविन्द्र राणा चौकी भोटिया पड़ाव के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटना के अनावरण हेतु पूर्व में प्रकाश में आये अपराधियों से पूछताछ एवं मुखबिर खास मामूर किये गये। घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुलेट का अवलोकन किया गया। इस क्रम में गत दिवस 27 सितंबर, 2021 को पुलिस टीम द्वारा अरोपी विकास पुत्र प्रेम लाल निवासी राजपुरा पड़ाव को गिरफ्तार किया गया।

उत्तराखंड : हल्द्वानी और हरिद्वार में खुलेगी फूड टेस्टिंग लैब – मुख्य सचिव

जिसके द्वारा पूछताछ के दौराने बताया गया कि जुलाई माह में मेरे द्वारा पोस्ट आफिस भोटिया पड़ाव से कलर प्रिन्टर, मॉनिटर तथा पुरानी आईटीआई बरेली रोड स्थित दुकान से तांबे की गागरी, फिल्टर, तौली, लोटे, जग आदि तांबे का सामान अपने साथियों गोविन्द और सोनू के साथ मिलकर चुराया था। गोविन्द व सोनू घर पर ही मौजूद हैं उक्त सूचना पर दोनों को पुलिस टीम द्वारा उनके राजपुरा पड़ाव स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों की निशादेही पर चुराया गया सामान बरामद कर लिया गया है।

उत्तराखंड- (भर्ती-भर्ती-भर्ती) : अपर निजी सचिव के पद पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

आरोपियों में विकास पुत्र प्रेम लाल की उम्र 20 वर्ष, सोनू कश्यप उर्फ पुजारी पुत्र हरीश प्रसाद 24 वर्ष तथा गोविंद कश्यप पुत्र सतपाल कश्यप की आयु महज 19 साल है। आरोपियों के खिलाफ 331/2020 धारा 398/401/411 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अरूण कुमार सैनी, उनि दिनेश जोशी, रविन्द्र राणा, प्रकाश पोखरियाल, कानि अरूण राठौड़, प्रकाश बडाल, कमल पाण्डे, सन्तोष कुमार, ललित कुमार व संजय नेगी शामिल रहे।

Uttarakhand : बाप रे ! यहां आबादी में घुस आया साढ़े सोलह फीट लंबा किंग कोबरा, फिर क्या हुआ..

इधर पुलिस ने एक अन्य मामले में एक साइकल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 चोरी की साइकिलें बरामद की हैं। इस मामले में गत दिवस मनोज कुमार निवासी कुमाउं कालोनी, दमुवादूंगा, नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में अज्ञात चोरों द्वारा साइकिल कैनाल रोड, हीरानगर से चोरी करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया था। सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस के हाथ कई सूत्र लगे। जिसके बाद अंकुर मौर्य पुत्र छेदालाल निवासी बसन्त विहार, छोटी मुखानी निकट हर्ष कैफे, हल्द्वानी उम्र 19 वर्ष को क्रियाशाला हीरानगर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी के कब्जे से संबंधित साईकिल के अलावा अन्य 07 साईकिल बरामद की गयी। आरोपी ने बताया कि वह उक्त साइकिलें जगह-जगह से चोरी कर कबाड़ वालों व लेबरों को बेच देता है।

Chardham Yatra : केदारनाथ हेली सेवा के लिए आज से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग, यहां करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *