कोरोना ब्रेकिंग : फिर 500 से कम रहा संक्रमितों का आंकड़ा, 18 ने तोड़ा दम, अल्मोड़ा में जोरदार वापसी

देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना का संक्रमण फिर से पांच सौ के नीचे ही रहा। लेकिन कोरोना संक्रमितों के दम तोड़ने का आंकड़ा अचानक उछाल…


देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना का संक्रमण फिर से पांच सौ के नीचे ही रहा। लेकिन कोरोना संक्रमितों के दम तोड़ने का आंकड़ा अचानक उछाल मारकर 18 पर पहुंच गया। आज 423 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि 833 लोगों को कोरोना पर विजय प्राप्त करने के बाद घर भेजा गया। अब प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में 5682 लोग अपना इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 800का आंकड़ा पार कर 814 हो गई। अब तक प्रदेश 56493 मरीज सामने आ चुके हैं।


आज देहरादून में 150 कोरोना संक्रमित पाए गए। नैनीताल में 62, अल्मोड़ा में 49, हरिद्वार में 37,पौड़ी में 28,यूएस नगर में 22, उत्तरकाशी में 21, रुद्रप्रयाग में 17, पिथौरागढ़ व टिहरी में 12—12 बागेश्वर में 8 और चंपावत में 5 कोरोना के नए मरीज पाए गए।


आज प्रदेश में 18 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। महंत इंद्रेश हास्पिटल देहरादून व हिमालयन हास्पिटल जालीग्रांट में 4—4,कैलाश चिकित्सालय व एसटीएच हल्द्वानी में 3—3, एम्स में दो, दून मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में एक— एक मरीज ने दम तोड़ा।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी, दूरसंचार और इंटरनेट की व्यवस्था में सुधार जरूरी: महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *