HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड की हाई प्रोफाइल सीटों पर हो सकता है धनबल का खेल,...

उत्तराखंड की हाई प्रोफाइल सीटों पर हो सकता है धनबल का खेल, चुनाव आयोग के रडार पर आई 7 विधानसभा सीटें

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में ये चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है, जहां प्रदेश की 7 हाईप्रोफाइल विधानसभा सीटों पर चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार रुपए का खेल कर सकते हैं। इस दौरान चुनाव आयोग ने इन सभी सातों सीटों को अपने रडार पर ले लिया है। वहीं, बीते साल 2017 के मुकाबले इस चुनाव में अब तक चुनाव आयोग दोगुनी रकम और शराब बरामद कर चुका है।

दरअसल, उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि चुनाव आयोग ने अपने सर्वे के बाद इन सभी 7 सात विधानसभा सीटों को धनबल के इस्तेमाल की प्रबल संभावना मानते हुए चिन्हित किया है। उन्होंने बताया कि इनमें कुमाऊं की सितारगंज, काशीपुर, बाजपुर, हल्द्वानी और लालकुआं सीट शामिल हैं, जबकि गढ़वाल मंडल की चकराता और हरिद्वार विधानसभा सीटें भी शामिल हैं।

उत्तराखंड : ‘अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी, ना झुकेगा ना रुकेगा’ जब राजनाथ सिंह ने बोला Pushpa फिल्म का डायलॉग

हाई प्रोफाइल सीटों को लेकर चुनाव आयोग हुआ सक्रिय
वहीं, अगर उम्मीदवारों के अनुसार देखे तो सितारगंज में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा का बेटा सौरभ बहुगुणा, बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, लालकुआं में पूर्व सीएम हरीश रावत, चकराता में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, हरिद्वार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हल्द्वानी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश और काशीपुर में हरभजन सिंह चीमा के बेटे त्रिलोक सिंह चीमा चुनाव मैदान में उतरे हैं। हालांकि सामान्य तौर पर कहे तों यह मोटे तौर पर यह सीटें हाई प्रोफाइल होने के साथ ही यहां धनबल की काफी आशंका है। ऐसे में चुनाव आयोग ने यहां टीमें एक्टिव कर दी हैं।

यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान, 58 सीटों पर 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे वोटर्स

साल 2017 के मुकाबले दोगुनी कैश व शराब की बरामद – चुनाव आयोग
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए रुपए और शराब देने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि चुनाव आयोग की अब तक हुई कार्रवाई बता रही है। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि पिछले साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में महज 6 करोड़ 85 रुपये कीमत की शराब व कैश पकड़े थे। हालांकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 7 करोड़ 31 लाख रुपए जब्त किए गए थे।

वहीं, इस बार अभी तक 12 करोड़ 27 लाख रुपए के कीमत की शराब और कैश बरामद किया जा चुका है। जिनमें 3-5 करोड़ कैश, तीन करोड़ दस लाख रुपये कीमत की शराब, चार करोड़ 70 लाख रुपए कीमत की ड्रग्स और लगभग 24 लाख कीमत के गहने शामिल हैं। फिलहाल यहां अभी छह दिन का समय बाकी है, जिससे यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ सकता है।

यूएस नगर : सड़क हादसे में इंजीनियर की मौत, परिजनों में कोहराम


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub