UK Board Result 2022 : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में टॉप 25 में इन छात्रों ने मारी बाजी

हल्द्वानी। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 77.74 फीदसी…


हल्द्वानी। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 77.74 फीदसी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 82.63 रहा।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। और जो सफल नहीं हो सके हैं। उन्‍हें कहा कि आप न‍िराश ना हों, दोबारा प्रयास करें। बता दें कि साल 2021 में यूके बोर्ड हाई स्कूल का परिणाम 93.09 प्रतिशत और यूके बोर्ड इंटरमीडिएट का परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा था। जबकि 2020 में कक्षा 10वीं का परिणाम 76.91 और 12वीं का परिणाम 76.91 फीसदी रहा था।

10वीं में मुकुल सिलस्वान ने किया उत्तराखंड टॉप | High School Result

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलस्वान ने उत्तराखंड टॉप किया है। मुकुल ने 500/495 अंक 99.00 फीसदी आए हैं। तो वहीं हाईस्कूल में दूसरे नम्बर पर उत्तरकाशी जिले के ब्रह्मखल SUMAN GRAMMAR SSS के आयुष अवस्थी और टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के आयुष जुयाल शामिल है। आयुष अवस्थी और आयुष जुयाल के 493/500 अंक 98.60 फीसदी आए हैं। इसके अलावा 10वीं में टॉप तीन पर रबीना कोरंगा का नाम शामिल है, रबीना कोरंगा के 492/500 अंक 98.40 फीसदी आए हैं। नीचे PDF File में देखें टॉप 25 के नाम Download Click Now

12वीं में दिया राजपूत ने किया उत्तराखंड टॉप | Intermediate School Result

12वीं में हरिद्वार जिले के S V M I C MAYAPUR की दिया राजपूत ने उत्तराखंड टॉप किया है, दिया राजपूत के 485/500 अंक 97.00 प्रतिशत से टॉप किया है। तो वहीं चमोली जिले के S P V M I C GOPESHWAR के अंशुल बहुगुणा ने दूसरे नम्बर पर उत्तराखंड टॉप किया। जबकि बागेश्वर जिले के मंडलसेरा VIVEKANAND V M I C के सुमित सिंह मेहता ने 483/500 अंक 96.60 प्रतिशत के साथ तीसरा नम्बर हासिल किया है। नीचे PDF File में देखें टॉप 25 के नाम Download Click Now

यहां देखें रिजल्ट | Check Result Here

10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्र अपना रिजल्ट यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें है। रामनगर विद्यालय शिक्षा परिषद कार्यालय में शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया।

एसएमएस (SMS) से भी देख सकते हैं रिजल्ट –

10वीं का रिजल्ट देखने के लिए टाइप करें UT10 स्पेस रोल नंबर और इसे 5676750 पर भेजें।
12वीं का रिजल्ट देखने के लिए टाइप करें UT12 स्पेस रोल नंबर और इसे 5676750 पर भेजें।

ऐसे करें चेक रिजल्ट | How to check Result | UK Board Result 2022

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र को सबसे पहले यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाना होगा। होमपेज पर जाकर UK Board 10th 12th रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें। सर्च करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। फिर इसे नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर सकते हैं।

अल्मोड़ा : 12वीं में GIC अल्मोड़ा के कमल बिष्ट ने किया टॉप, पढ़िये जनपद से कौन रहे टॉपर्स

हाईस्कूल रिजल्ट: अल्मोड़ा के 11 बच्चों ने मेरिट में बनाई जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *