सोमेश्वर: राइंका मनसारीनाला के अब तक के रिकार्ड में इस बार बोर्ड परिणाम सर्वोत्तम

सोमेश्वर। उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2020 में राजकीय इंटर कालेज मनसारीनाला चैड़ा का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। विद्यालय में इस दफा हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम 90…

सोमेश्वर। उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2020 में राजकीय इंटर कालेज मनसारीनाला चैड़ा का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। विद्यालय में इस दफा हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम 90 प्रतिशत तथा इंटर बोर्ड का परिणाम 97 प्रतिशत रहा। जो विद्यालय के आज तक रिकार्ड में सर्वोत्तम है।
इस बार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय से 76 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 68 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें से 20 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इण्टर बोर्ड की परीक्षा में बैठे 58 परीक्षार्थियों में से 56 उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में विद्यालय में नितेश भैसोड़ा 87 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, 80 प्रतिशत अंकों के साथ ज्योति भैसोड़ा द्वितीय व 77 प्रतिशत अंकों के साथ नरेश सिंह तृतीय रहे। इंटर में 68 प्रतिशत अंकों के साथ सूरज सिंह खर्कवाल प्रथम, 67 प्रतिशत अंकों के साथ सृष्टि खाती द्वितीय व 64 प्रतिशत अंकों के साथ कविता आर्या तृतीय रही।
प्रधानाचार्य जीसी आर्य ने बताया कि इस बार का परीक्षा परिणाम विद्यालय के अब तक के रिकार्ड में सर्वोत्तम है। उन्होंने बताया कि उक्त सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चे गरीब परिवारों से हैं। इससे स्पष्ट है कि ग्रामीण बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। सिर्फ उन्हें तराशने की जरूरत है। बच्चों व विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षक अभिभावक समिति के अध्यक्ष उमेश मेहरा ने सराहना की है और उन्होंने प्रधानाचार्य और स्टाफ को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानाचार्य जीसी आर्य ने अच्छे परिणाम का श्रेय विद्यालय के समस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं व अभिभावकों को दिया है। साथ ही विश्वास दिलाया है कि आने वाले सालों में इस परिणाम को 100 प्रतिशत तक पहुचाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने शीघ्र कक्षा 11 की कक्षाएं आनलाइन प्रारम्भ करने के आदेश भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *