आज भी प्रासंगिक हैं महान शिक्षाविद् डॉ. राधाकृष्णन के विचार : प्राचार्य राज सिंह

जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस ​’शिक्षा—पर्व’ का हुआ शुभारम्भ हिंदी व स्वच्छता पखवाड़े की दी जानकारी सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी…


  • जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
  • ​’शिक्षा—पर्व’ का हुआ शुभारम्भ
  • हिंदी व स्वच्छता पखवाड़े की दी जानकारी

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी

जवाहर नवो​दय विद्यालय सुयालबाड़ी में भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद् एवं भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। प्राचार्य राज सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए सभी शिक्षकों से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताये मार्ग पर चलते हुए एक आदर्श पीढ़ी के निर्माण का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य राज सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर सप्ताह भर चलने वाले ‘शिक्षा पर्व’ का भी शुभारम्भ किया। उन्होंने शिक्षक दिवस के मौके पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा कर कर छात्रों में शिक्षा, सत्य, न्याय, सदाचार, नैतिक एवं आदर्श मानवीय मूल्यों आदि का विकास करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी एक आदर्श नागरिक बन सके।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक नीरज तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय में इन दिनों हिंदी व स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्र—छात्राएं ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्रतिभाग कर रहे हैं। हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ 01 सितंबर को हुआ था। जिसके तहत 02 सितंबर को निबंध लेखन, 03 सितंबर को नारा लेखन तथा 04 सितंबर को लघु कहानी लेखन प्रतियोगिता हुई। वहीं स्वच्छता पखवाड़े के तहत 02 सितंबर को विद्यालय परि​सर में सैनिटाइजेशन हुआ, 03 सितंबर को स्थानीय सुयालबाड़ी बाजार में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया, इस दौरान मास्क वितरण एवं सैनिटाइजेशन भी किया गया। 05 सितंबर को भी स्वच्छता ​अभियान जारी रहा। इधर प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि शिक्षा पर्व सप्ताह पर्व 11 सितंबर तक जबकि हिंदी व स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितंबर तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *