अल्मोड़ा न्यूज: जमीनों की खुली खरीद—फरोख्त पहाड़ के लोगों का अस्तित्व के लिए खतरा— पीसी तिवारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि औद्योगिकरण के नाम पर कृषि भूमि की असीमित खरीद की छूट देने का फैसला पहाड़ विरोधी है।…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि औद्योगिकरण के नाम पर कृषि भूमि की असीमित खरीद की छूट देने का फैसला पहाड़ विरोधी है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा है कि इस फैसले के बाद पहाड़ में जमीनों की खुली खरीद—फरोख्त और लूट तेज हो गई है।
श्री तिवारी ने कहा कि अब भूमाफिया बड़े पैमाने पर पहाड़ में जमीनें खरीद रहे हैं और भविष्य में इससे पर्वतीय क्षेत्र के निवासियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। श्री तिवारी ने यहां जारी बयान में कहा है कि मैदानी क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण और प्रतिदिन बढ़ रही जीवन की दिक्कतों को देखते हुए अब पहाड़ में जमीन खरीद कर रिजार्ट व आवास बनाने की होड़ लग गई है। उनका आरोप है कि भू​माफिया जमीनों के दुगुने व तिगुने दाम देकर पहाड़ की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और पहाड़ के लोग दोगुने व तिगुने दामों के लालच में अपनी पुश्तैनी जमीनों से हाथ धो रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसी स्थिति के लिए सरकार दोषी है और उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों पर स्थनीय लोगों को हक दिलाने के लिए उपपा अपना संघर्ष कायम रखेगी और जनता का सहयोग लेकर माफिया राज की खिलाफत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *