काशीपुर न्यूज : कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के रम्पुरा गांव में नाले के किनारे सुलग रही थीं कच्ची की ​भट्टियां, तीन गिरफ्तार, एक फरार

काशीपुर। काशीपुर कोतवाली की कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने रम्पुरा मालवा फार्म स्थित नाले के किनारे सुलग रहीं 2 अवैध कच्ची शराब की भट्टियां तोड़ते हुए…

काशीपुर। काशीपुर कोतवाली की कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने रम्पुरा मालवा फार्म स्थित नाले के किनारे सुलग रहीं 2 अवैध कच्ची शराब की भट्टियां तोड़ते हुए शराब बनाने के काम में लगे तीन लोगों को दबोच लिया। जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने यहां से शराब बनाने के उपकरणों के अलावा पांच हजार लीटर लाहन बरामद की। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर कुंडेश्वरी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। रम्पुरा गांव में मालवा फार्म से लगते नाले के किनारे दो कच्ची शराब की भट्टियां बरामद हुई। पुलिस ने शराब बना रहे तीन व्यक्तियों भीम सिंह बोरा निवासी गड्डा कॉलोनी,अमरजीत सिंह उर्फ अमर निवासी खरमाशा रम्पुरा तथा समरजीत सिंह उर्फ सोनू निवासी रम्पुरा मौके पर पकड़ लिया। एक आरोपी सुक्खा उर्फ टक्कू पुत्र साहब सिंह निवासी रम्पुरा पुलि को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पकडे गये तीनों व्यक्तियों के कब्जे से कच्ची शराब बनाने के उपकरण ड्रम, पाईप, व कच्ची शराब बरामद हुई । मौके पर करीब 5000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। सफलता हासिल करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी पंकज कुमार,एसआई पंकज महर, आरक्षी मनोज कुमार, बसन्त कैड़ा,संजय जलाल व अनिल मनराल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *