ब्रेकिंग न्यूज : डस्टन गो कार व अपाचे बाइक पर डेढ़ लाख से ज्यादा नकदी और 386 पाउच कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार

हल्द्वानी। पुलि द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज मंडी चौकी पुलिस ने गोरापड़ा तिराहे से तीन युवकों को कच्ची शराब…

हल्द्वानी। पुलि द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज मंडी चौकी पुलिस ने गोरापड़ा तिराहे से तीन युवकों को कच्ची शराब के 386 पाउचों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एक डस्टन कार व एक अपाचे मोटरसाईकिल भी शराब तस्करों के हवाले से बरामद की गई है। दोनों वाहनों को सील कर दिया गया है। उनके पास से एक लाख 68 हजार रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी मंडी प्रभारी मुनव्वर हुसैन प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग के दौरान गोरापडाव तिराहे पर वाहनों की जांच कर रही थी। तभी डस्टन गो कार सं0 UK 04 S 1916 से 386 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई। साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन कार रंग-लाल एवं एक आपचे मोटरसाइकिल को भी मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया। पकड़े गए युवकों के पास से 1,68,000 नगद भी बरामद किये गए। जिस संबंध में अभियुक्त गणों द्वारा उचित उत्तर ना दिए जाने पर रिपोर्ट सहायक आयकर निदेशक आयकर भवन काठगोदाम को भेज दी गई है।
तीनों आरोपियों पर शराब तस्करी, कोरोना वायरस संक्रमण एवं लॉकडाउन की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने पर कोतवाली मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपियों के नाम 42 वर्षीय बिपिन चंद्र भट्ट, निवासी गोरा पडाव हाथीखाल हल्द्वानी, 27 वर्षीय धर्मेंद्र निवासी गोरापड़ाव हल्द्वानी
और 32 वर्षीय सोनू भट्ट निवासी गोरापडाव हल्द्वानी बताए गए हें। पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी मुनव्वर हुसैन, उप निरीक्षक त्रिभुवन जोशी, आरक्षी इसरार अहमद,रवि शर्मा, भूपेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *