उत्तराखंड : इन नौ जिलों में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, चक्रवाती तूफान ‘तौकाते’ ने किया उत्तर पूर्व का रूख

मौसम विभाग ने हो रही भारी बारिश के बीच उत्तराखंड के 09 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है…

मौसम विभाग ने हो रही भारी बारिश के बीच उत्तराखंड के 09 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि समुद्री इलाकों में तबाही मचाता हुआ चक्रवाती तूफान तौकाते तेजी से उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है।

पूर्वानुमान के मुताबिक, 20 मई बृहस्पतिवार को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ आदि जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।

Big Breaking : उत्तराखंड सरकार ने आदेश में किया संशोधन, अब 21 मई को 12 बजे तक खुलेंगी यह दुकानें…..

राज्य के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार की भी आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र हवाएं हवा 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती हैं।

संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कों के अवरुद्ध होने, पहाड़ों में नदी-नालों का प्रवाह अचानक बढ़ने और निचले इलाकों में जलभराव के लिए प्रशासन एवं लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

Breaking News : उत्तराखंड में बारिश का कहर शुरू, तीन मौतों की पुष्टि, उफान पर हैं नदी—नाले, कई संपर्क मार्ग हुए बंद

मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, 21 कई को भी राज्य में बारिश होगी। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। बारिश का सिलसिला 22 और 23 मई के बाद भी जारी रह सकता है।

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

समुद्र तटीय इलाकों में जमकर कहर बरपाने के बाद तौकते तूफान का रुख उत्तर पूर्व की ओर हो रहा है। इसका असर हिमाचल, जम्मू, समेत उत्तराखंड में भी देखा जा सकता है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : 14 वन क्षेत्राधिकारियों के तबादले, अल्मोड़ा में रेंजर संचिता वर्मा का निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर पद पर स्थानान्तरण, देखिए अपने जनपद की लिस्ट

उत्तराखंड : इन नौ जिलों में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, चक्रवाती तूफान ‘तौकाते’ ने किया उत्तर पूर्व का रूख

उत्तराखंड : यहां भारी बारिश से गिरी ईंट भट्टे की दीवार, दो मजदूरों की मौत

उत्तराखंड : चकरात में बादल फटा, एक की मौत, दो युवतियां लापता, बचाव दल मौके पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *