HomeUttarakhandNainitalआईपीएल की दौड़ में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी भी शामिल

आईपीएल की दौड़ में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी भी शामिल

देहरादून/हल्द्वानी। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2022 के लिए नीलामी के लिए उपलब्ध 590 खिलाड़ियों में से उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों समेत 370 खिलाड़ी भारतीय हैं। उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों में रुड़की से आकाश मधवाल, जबकि हल्द्वानी से दीक्षांशु नेगी और जय बिष्टा का नाम शामिल है। जय बिष्टा उत्तराखंड टीम के साथ प्रो खिलाड़ी के तौर पर जुड़े हैं और रणजी टीम का हिस्सा भी हैं।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के ऑपरेशन मैनेजर अमित पांडेय ने बताया कि आईपीएल की नीलामी दो दिन 12 और 13 फरवरी को बंगलूरू में नीलामी होगी। आईपीएल के 15वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी के लिए पंजीकृत 590 खिलाड़ियों में से 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि 355 अनकैप्ड प्लेयर हैं। सात खिलाड़ी आईसीसी के एसोसिएट देशों से संबंधित हैं।

अल्मोड़ा रानीखेत में बर्फबारी शुरू, कड़ाके की सर्दी में लोगों ने उठाया लुत्फ

रुड़की निवासी आकाश मधवाल मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं, जबकि दीक्षांशु और जय ऑलराउंडर हैं। दोनों ही गेंदबाज उपयोगी स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं। नीलामी में इस बार 10 टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और टीम अहमदाबाद उतरेंगी।

पिछली बार आठ टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों को रिटने करने और नई टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के बाद इन टीमों के पर्स में 562 करोड़ से ज्यादा रुपये बचे हैं।

देखें वीडियो – मौसम का मिजाज : नैनीताल व मुक्तेश्वर में बर्फबारी शुरू

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत – सात घायल


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments