ब्रेकिंग हल्द्वानी: दुकान से चुराई गईं कांस्य की पांच दर्जन से ज्यादा मूर्तियों के साथ तीन चोर गिरफ्तार

हल्द्वानी। पुलिस ने एक नहीं बल्कि पांच दर्जन से भी ज्यादा कांस्य की छोटी बड़ी मूर्तियों को उड़ा लेने वाले चोरों को रिपोर्ट दर्ज होने…

हल्द्वानी। पुलिस ने एक नहीं बल्कि पांच दर्जन से भी ज्यादा कांस्य की छोटी बड़ी मूर्तियों को उड़ा लेने वाले चोरों को रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही दबोच कर चुराए गए माल की शत प्रतिशत बरामदगी करके सरहानीय ​कार्य किया है। इस मामले में पुलिस ने राजपुरा, हल्द्वानी के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
ऋषिकेश ब्रेकिंग : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने धर्मपत्नी संग किए गंगा दर्शन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21अक्टूबर को बर्तन बाजार हल्द्वानी निवासी राजीव अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से अज्ञात लोगों ने कांस्य की 62 छोटी और बड़ी मूर्तियां चुरा ली हैं।
क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद उप निरीक्षक कैलाश नेगी को मामले की जांच सौंपी गई। प्रारंभिक छान बीन में चोरी का मामला सही पाया गया और फिर पुलिस ने अपने मुखबिरों व घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरो का सुराग लगाने का काम शुरू किया।
गजब : इस फैमिली कोर्ट ने सुनाया बड़ा आदेश — बेरोजगार पति को गुजारा भत्ता दे पत्नी
24 घंटे में ही पुलिस के प्रयास रंग लाए और पुलिस ने हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 निवासी 21 वष्र्राीय सूरज सिंह, 19 वर्षीय आशीष रामड़ी उर्फ कान्छा और 28 वर्षीय विपिन को गिरफ्तार कर लिया।
बागेश्वर ब्रेकिंग : नाग कन्याल में महिला दूध दुहने गई तो बक्सा ले उड़े चोर, खेत में फेंका बक्सा व कपड़े,5 तोले सोने के जेवरात व एक हजार की नगदी गायब
उनकी शिनाख्त पर पुलिस ने चोरी गई तमाम 62 मूर्तियां भी बरामद कर लीं। पुलिस की टीम में कोतवाली के एसएसआई कश्मीर सिंह, कैलाश नेगी, उमेश रजवार, दीपा जोशी, हवलदार गोविन्द सिंह,सिपाही वीरेन्द्र व भूपाल सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *