HomeBreaking Newsउत्तराखंड में चुनाव प्रचार को लेकर तय हुआ समय, अब इतने बजे...

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार को लेकर तय हुआ समय, अब इतने बजे तक हो सकेगा चुनावी प्रचार

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए शासन ने कोरोना की नई संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसमें चुनाव प्रचार को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अब राजनीतिक दल/ प्रत्याशी सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक ही प्रचार कर सकेंगे।

राजनैतिक दलों / प्रत्याशियों द्वारा आयोजित Indoor meeting में अधिकतम हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत व्यक्तियों के साथ तथा Outdoor meeting में खुले स्थान की क्षमता का 30 प्रतिशत व्यक्तियों के साथ आयोजित करने की अनुमति होगी।

जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित खुले स्थानों में ही राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा रैली का आयोजन किया जा सकेगा। जिला प्रशासन द्वारा स्थानों की क्षमता तय की जायेगी तथा इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित राजनैतिक दलों / प्रत्याशियों को सूचित किया जायेगा। आयोजकों द्वारा रैली / बैठक के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन, जैसे कि सामाजिक दूरी मास्क पहनना एवं हाथों को Sanitize करने आदि का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाएगा। उक्त का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ाई से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

अक्षय कुमार बनेंगे उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने पहनाई ब्रह्मकमल की टोपी

Uttarakhand : भाजपा की पूर्व स्टार प्रचारक और बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन कांग्रेस में शामिल

हल्द्वानी ब्रेकिंग : नशे के इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्तार


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments