ब्रेकिंग न्यूज : आज आए कुल 23 पाजिटिव, प्रदेश का आंकड़ा हुआ 1066, आठवें कोरोना संक्रमित की मौत, क्वारेंटाइन सेंटर में भी एक मौत, देखें विवरण

देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का दोपहर दो बजे का हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज प्रदेश में कुल 23 कोरोना पाजिटिव सामने आए हैं। जबकि…

देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का दोपहर दो बजे का हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज प्रदेश में कुल 23 कोरोना पाजिटिव सामने आए हैं। जबकि सात लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया है। इस तरह​ प्रदेश में कोरोना पाजिटिव लोगों की संख्या 1066 हो गई ​है। जबकि एक कोरोना संक्रमित की देहरादून में मौत भी हुई है। थलीसैंण के क्वारेंटाइन सेंटर में एक महिला की मौत हो गई। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

आज चमोली में चार, देहरादून में एक, हरिद्वार में नौ, नैनीताल में एक, पौड़ी गढ़वाल में एक और प्राइवेट लैबों में सात लोगों के कोरोना सैंपल पाजिटिव पाए गए हैं। चमोली में चारों पाजिटिव लोग नई दिल्ली से आए प्रवासी है। देहरादून में पाजिटिव पाये गये व्यक्ति की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। हरिद्वार में पाए गए नौ पाजिटिव में से सात मुंबई, एक हैदराबाद और एक अलीगढ़ से लौटा प्रवासी है। पौड़ी में एक मात्र के नई दिल्ली से आया प्रवासी का है। जबकि नैनीताल में पाए गए एक मात्र व्यक्ति की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।

मैक्स हास्पिटल देहरादून में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। उसकी मौत का कारण धमनियों में रक्त का संचार तेज हो जाना बताया गया है। उधर पौड़ी के थलीसैंण में एक 23 वर्षीय क्वारेंटाइन की गई महिला की मौत हो गई है। उसे जुखाम व बुखार की शिकायत थी। उसका सेंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है। प्रदेश में डबलिंग रेट सात दिन से अधिक हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *