मुश्किल वक्त, SDRF सख्त ! बेहद कठिन हालातों में रेस्क्यू अभियान, पढ़िये पूरी ख़बर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा जनपद में गत दिनों हुई बर्फवारी के दौरान एसडीआरएफ सरियापानी की टीम ने मुश्किल हालातों में बड़ी दिलेरी के साथ अपने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जनपद में गत दिनों हुई बर्फवारी के दौरान एसडीआरएफ सरियापानी की टीम ने मुश्किल हालातों में बड़ी दिलेरी के साथ अपने कर्तव्य को अंजाम दिया। विभिन्न सड़क मार्गों पर भारी बर्फवारी के बाद फंसे दर्जन भर से अधिक वाहनों व पोलिंग पार्टियों को एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर उनका कुशलतापूर्वक रेस्क्यू किया।

पूरा घटनाक्रम यह है कि गत 03 फरवरी को एसडीआरएफ सरियापानी को आपदा कंट्रोल रूम से शाम करीब 6.30 बजे सूचना प्राप्त होती है कि मजखाली, रानीखेत के पास कुछ पोलिंग पार्टी व गाड़ियां फंसी हैं। अतएव रेस्क्यू टीम को तुरंत रवाना होने का आदेश जारी हुआ।

सूचना पर निरीक्षक बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में उप निरीक्षक राम सिंह बोरा, कानि. नवीन कुंवर, गणेश मेहरा, बालम सिंह, राजेन्द्र रावत, चालक आनन्द कुमार व संतोष सिंह मय बचाव उपकरणों के मजखाली के लिए रवाना हुए। भारी बर्फवारी व कड़ाके की ठंड के बीच टीम द्वारा पपरपसी के पास से ही सड़क पर गिरे पेड़ व बर्फ को हटाते हुए रास्ता साफ किया गया।

जिसके बाद टीम मजखाली के पास फंसी 01 पोलिंग पार्टी व 08 से 10 गाडियों तक पहुंच सकी। इस दौरान सड़क पर गिरे पेड़ों को काट कर व बर्फ को साफ कर गाड़ियों को धक्का मार कर निकाला गया। इस रेस्क्यू अभियान को कुशलतापूर्वक संपादित करने के बाद टीम रात करीब 09 बजे जब वापस आ रही थी, तो कठपुड़ियाछिना पर पहुंचने पर DCR अल्मोड़ा/आपदा कन्ट्रोल रूम से सूचना मिलती है कि शहरफाटक में भारी बर्फवारी हो रही है, जिसमें 03 पोलिंग पार्टिया फंसी हैं, जिनको निकाल कर अल्मोड़ा लाना है।

जिसके बाद अपने गंतव्य को लौटने की बजाए टीम इंस्पेक्टर बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में वहीं से शहरफाटक के लिए रवाना हुई। रात लगभग 11 बजे भारी बर्फबारी के कारण टीम का पौधार से आगे जाना सम्भव नहीं हो पा रहा था। तो टीम द्वारा गाड़ी के दोनों पिछते टायरों में चेन लगाई गई और बिना किसी खतरे की परवाह कर धीरे-धीर वाहन खतरों के बीच चलाया गया। रास्ते में जगह-जगह पेड़ गिरे थे, जिसे टीम द्वारा काट कर रास्ता बनाया गया। जिसके बाद प्रात: 07 बजे टीम थाना लमगड़ा पहुंच सकी। उससे आगे लगभग 1.5 फीट से 2 फीट बर्फ थी, जिसे पार करना सम्भव नहीं हो पा रहा ​था। उससे आगे लोनिवि द्वारा JCB की मदद से रास्ते को साफ किया गया। लगभग दोपहर 02 बजे टीम शहरफाटक पहुंची। वहां देखा तो 03 पोलिंग पार्टियों की गाडियां फंसी हुई थीं, जिसमें लगभग 20 लोग मौजूद थे। इसके अलावा वहां स्थानीय लोग व उनके वाहन भी फंसे हुए थे।

टीम द्वारा जेसीबी की मदद से रास्ते की बर्फ को साफ कर गाड़ियों को धक्का मार कर निकाला गया और फिर फंसे हुए लोग आगे बढ़ पाये। इसके बाद करीब 01 किमी आगे एक बोलेरो वाहन संख्या UKOUTAS247 फंसा हुआ दिखा, जिसके ऊपर एक बड़ा सा देवदार का पेड़ गिरा था, जिसमें 03 लोग मौजूद थे। चालक नवीन बोरा, सुरेश उप्रेती व सुमित चौहान, जिन्हें हल्की चोटें भी आई थीं। जिनको तत्काल शहर फाटक भेजा गया व पेड़ को काट कर हटाया गया। इसके बाद धीरे—धीरे पोलिंग पार्टियों को लेकर टीम लगभग रात्री के 03 बजे सुरक्षित तहसील अल्मोड़ा पहुंची। एसडीआरएफ के इस कार्य की पोलिंग पार्टिंयों द्वारा काफी प्रशंसा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *