हादसा : दोस्तों संग पिकनिक मनाने पहुंचे पर्यटक की वॉटर फॉल में डूबने से मौत, हड़कंप

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून देहरादून से एक दिल दहला देने वाली ख़बर आई है। यहां मसूरी के कैम्पटी फॉल में छह दोस्तों के संग पिकनिक मनाने…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

देहरादून से एक दिल दहला देने वाली ख़बर आई है। यहां मसूरी के कैम्पटी फॉल में छह दोस्तों के संग पिकनिक मनाने आया एक युवक पांव फिसर जाने से झरने में जा गिरा, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाल लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बुलंद शहर से 07 पर्यटक, जो आपस में दोस्त हैं, घूमने के लिए कैम्पटी फॉल आये थे। झरने में सभी दोस्त नहा रहे थे इसी बीच एक युवक का अचानक पांव फिसला और वह गहरे पानी में जा गिरा। युवक के गिरते ही वहां चीख—पुकार मच गई। उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया पर वह नाकाम रहे। बताया जा रहा है कि नहाते वक्त युवक फोटो खिंचवा रहा था। इसी बीच उसका ध्यान बंट गया और वह नीचे गिर पड़ा।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया, जिन्होंने शव को गहरे पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इधर कैम्पटी पुलिस इंचार्ज नवीन जुयाल ने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अरविंद उर्फ जहूर पुत्र रेवती निवासी ग्राम हीरापुर थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *