HomeUttarakhandNainitalराहत की खबर (हल्द्वानी) : गौलापुल से बड़े वाहनों का आवागमन शुरू

राहत की खबर (हल्द्वानी) : गौलापुल से बड़े वाहनों का आवागमन शुरू

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर से गौलापार, सितारगंज, खटीमा जाने वाले बड़े वाहनों के लिए राहत की खबर है। पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद प्रशासन ने गौला पुल को बड़े वाहनों के आवागमन के लिए भी खोल दिया है। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के आदेश पर गौला पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे बड़े वाहनों के दबाव को लेकर सोमवार को उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों के निरीक्षण के बाद गौला पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस के अधिकारियों से भी वार्ता की गई।

पुलिस से वार्ता के बाद सोमवार से गौला पुल में बड़े वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया। तय किया गया कि गौलापुल में बड़े वाहन धीमी गति से आवागमन कर सकेंगे। इस दौरान गौलापुल स्थित पोस्ट में तैनात पुलिस वाहनों की गति पर नजर रखेंगे।

Big Breaking : भाजपा के वरिष्ठ नेता सामंती सहित 03 की सड़क हादसे में मौत


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub