Haldwani : अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, भीमताल रूट पर यात्रा करने वाले ध्यान दें, यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

हल्द्वानी। काठगोदाम चौकी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त रानीबाग पुल का पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। नैनीताल पुलिस ने जनता एवं…

हल्द्वानी। काठगोदाम चौकी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त रानीबाग पुल का पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। नैनीताल पुलिस ने जनता एवं वाहन चालकों को जाम एवं असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया है।

>> नैनीताल की सम्मानित जनता एवं वाहन चालकों को असुविधा एवं जाम से बचने के लिए डॉ. जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल द्वारा निम्न ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने सम्मानित जनता से अनुरोध किया है कि वह यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें। News WhatsApp Group Join Click Now

>> चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ जाने वाले भारी व हल्के वाहन वाया चोरगलिया, सितारगंज, टनकपुर मार्ग का प्रयोग करें तथा नैनीताल, अल्मोड़ा भवाली जाने वाले छोटे वाहन बाया कालाढूंगी, मंगोली, नैनीताल मार्ग का प्रयोग करें एवं अल्मोड़ा भवाली जाने वाले भारी वाहन कालाढूंगी मंगोली रूसी बाईपास ज्योलीकोट नंबर 1 बैंड से भवाली अल्मोड़ा मार्ग का प्रयोग करें। यह मार्ग रात्रि 10 बजे से प्रातः 05 बजे तक भारी वाहनों के लिए भी खुला रहेगा।

लालकुआं : यहां नाबालिक से जबरन दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

>> नैनीताल, मुक्तेश्वर, भवाली, भीमताल, बेतालघाट को जाने वाले आवश्यक वस्तुओं के भारी वाहन रात्रि 10 बजे से प्रातः 05 बजे तक की अवधि में आवागमन के लिए प्रयोग कर सकते हैं। छोटे वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग खुला रहेगा। सभी यात्रिगण से अनुरोध है कि असुविधा/जाम से बचने के लिए अपनी लेन का प्रयोग करें। ओवरटेक न करें।

>> पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले भारी वाहन नारीमन तिराहा, काठगोदाम से गौलापार होते हुए हल्द्वानी में प्रवेश करेंगे।

>> निर्माणाधीन पुल में यातायात के सुचारू संचालन हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जा रही है। कृपया पुलिस का सहयोग करें।

पर्यटन मंत्री के इस जवाब पर सदन में लगे जमकर हंसी के ठहाके, जानें पूरा मामला

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एस्मा लागू, अगले 6 महीने तक हड़ताल पर रोक

योगी आदित्यनाथ को मुलायम की बहू ने लगाया तिलक, दी शुभकामनाएं, कही यह बात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *