नैनीताल में धनतेरस व दीपवली पर रहेगा ट्रैफिक बदला, यहां देखें नया रूट

नैनीताल| धनतेरस व दीपवली पर्व पर नैनीताल का ट्रैफिक रूट बदला रहेगा। अगर आप भी खरीददारी के लिए घर से निकल रहे हैं तो एक…

कल पिथौराढ़ में लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

नैनीताल| धनतेरस व दीपवली पर्व पर नैनीताल का ट्रैफिक रूट बदला रहेगा। अगर आप भी खरीददारी के लिए घर से निकल रहे हैं तो एक नजर ट्रैफिक प्लान पर भी डाले। कल शुक्रवार 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक प्रातः 9 से रात्रि 10 बजे तक नैनीताल का ट्रैफिक प्लान इस प्रकार रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था :- नगर क्षेत्र नैनीताल मल्लीताल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर्यटक व लोकल आम जनता अपने-अपने चौपहियां वाहनों को निम्न पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क कर धनतेरस व दीपावली की खरीदारी करे।

नैनीताल में पार्किंग स्थल

🔷️ फ्लैट पार्किंग मल्लीताल
🔷️ अशोका पार्किंग
🔷️ मेट्रोपोल पार्किंग
🔷️ बी.डी. पाण्डे पार्किंग
🔷️ सूखाताल पार्किंग
🔷️ के.एम.वी.एन. पार्किंग

वन-वे प्लान –

🔷️ घोडा स्टैण्ड पर यातायात ड्यूटी व बैरियर लगाकर नैनीताल क्लब तक वन-वे का पालन किया जायेगा।
🔷️ नैनीताल क्लब से मस्जिद तिराहे तक पूर्ण तया वन-वे रहेगा कोई भी चैपहियां/दुपहियां वाहन नैनीताल क्लब से मस्जिद तिराहे को नहीं जायेगा।
🔷️ मस्जिद तिराहे से नैनीताल क्लब तिराहा पर जाने वालो दो पहीयां वाहन अण्डा मार्केट तिराहे से मच्छी मार्केट होते हुए बडा बजार को निकलते है जिस कारण अण्डामार्केट तिराहे पर डबल बैरियर लगाकर दो पहियां वाहनो को अन्दर जाने से रोका जायेगा।

🔷️ राजभवन से आने वाले /फ्लैट पार्किंग से निकलने वाले दुपहियां / चौपहियां वाहन मस्जिद तिराहे से कोतवाली होते हुए घोडा स्टैण्ड को नहीं जायेगें पूर्ण तया वन-वे का पालन कराया जायेगा।

तल्लीताल नैनीताल क्षेत्र यातायात प्लान-

🔷 नगर क्षेत्र नैनीतल तल्लीताल क्षेत्रान्तर्गत डाट चौराहा से टूलटैक्श तक पटाके की दुकाने लगी रहती है व आर्मी कैम्प के आस पास कुछ गाडियां नो पार्किंग में खडी रहती है तल्लीताल क्षेत्र का डाट चौराहा ब्यस्त चौराहा होने के कारण आर्मी कैम्प के आस पास नो पार्किंग में खडी गाडियों के कारण डाटं चौराहै पर यातायात सुचारु सचांलन नही हो पाता है नो पार्किंग पर खडी गाडियों पर जैमर / क्रेन द्वारा टो कर यातायात सुचारु सचांलन किया जायेगा।

जीरो जोन- उपरोक्त सम्बन्ध में पार्किंग व्यवस्था व वन-वे का नियमानुसार पालन कराते हुए भीड़- भाड़ वाले क्षेत्र में/धनतेरश व दीपावली त्योहार के पर्व पर जीरो जोन रहेगा।

जीरो जोन व बैरियर स्थान नगर नैनीताल –

🔷️ अण्डा मार्केट
🔷️ इलाहावाद बैकं के सामने
🔷️ घोलघर
🔷️ घोडा स्टैण्ड

हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, वंशवृद्धि के लिए गैंगरेप के आरोपी को मिली पैरोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *