बड़ी ख़बर : घने कोहरे के बीच भी आराम से होगा ट्रेनों का संचालन, क्रू-लॉबीयों को मिली 162 एंटी फोग डिवाइस

सीएनई रिपोर्टर पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने घने कोहरे से बीच भी ट्रेनों का सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ी पहल करते हुए…

सीएनई रिपोर्टर

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने घने कोहरे से बीच भी ट्रेनों का सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ी पहल करते हुए 162 एंटी फोग डिवाइस लोको क्रू लॉबीयों में उपलब्ध करा दी है।

अब घने कोहरे के बीच भी ट्रेन संचालन करने में लोको पायलट को आसानी होगी। इसके अतिरिक्त ट्रेन संचालन में समय की बचत के साथ यात्रियों की सुरक्षा का भी बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किया जा सकेगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि मंडल की समस्त क्रू-लॉबीयों में यानी कि जहां पर से लोको पायलट ट्रेनों के संचालन हेतु निकलते हैं उस जगह 162 अत्याधुनिक एंटी-फॉग डिवाइस उपलब्ध करा दी गईं हैं, जिन्हें लोको पायलट उपयोगार्थ ले जाते हैं और ड्यूटी समाप्त होने पर दुबारा क्रू-लॉबी में जमा करा देते हैं। यह क्रम नियमित रूप से चलता रहता है।

उन्होंने बताया कि एंटी-फॉग डिवाइस ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम पर आधारित है। यह डिवाइस में रूट के सभी सिगनलों एवं क्रासिंग की जानकारी होती है। यह डिवाइस लोको पायलट को 500 मीटर पहले सिगनलों एवं क्रासिंग की जानकारी दे देता है। इससे सिगनल के एक किलीमीटर पहले ही डिवाइस का अलार्म बजने लगता है और लोको पायलट सतर्क होकर ट्रेन का संचालन करता है। जिस कारण संरक्षित ट्रेन संचालन को सुनिश्चित किया जाता है। एंटी—फॉग डिवाइस उपलब्ध होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब ट्रेनों का संचालन विपरीत मौसम में भी आराम से हो पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *