शिक्षा विभाग में होने जा रहे तबादले, 10 रोज में करना होगा पदभार ग्रहण, आदेश जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा प्रदेश में कोविड संक्रमण का प्रकोप कम होने के बाद उत्तराखंड शिक्षा विभाग में वार्षिक स्थानान्तरण निर्धारित की गई सारणी के अनुसार…

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, बदले मुख्य शिक्षा अधिकारी; देखें लिस्ट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

प्रदेश में कोविड संक्रमण का प्रकोप कम होने के बाद उत्तराखंड शिक्षा विभाग में वार्षिक स्थानान्तरण निर्धारित की गई सारणी के अनुसार किए जायेंगे। सक्षम ​अधिकारियों द्वारा तबादला आदेश जारी करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2022 निर्धारित है। आदेश निर्गत होने के 10 रोज के भीतर संबंधित कार्मिकों को अपना पदभार ग्रहण करना होगा।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा, अल्मोड़ा की ओर से जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व समस्त उप खंड शिक्षा अधिकारियों को इस आशय का निर्देश पत्र जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा अल्मोड़ा एचएस रौतेला ने निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड, ननूरखेडा, देहरादून के पत्र एवं उत्तराखण्ड शासन कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-2 के शासनादेश का हवाला देते हुए आदेश पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वर्तमान कोविड संक्रमण की कमी होने के दृष्टिगत स्थानान्तरण सत्र 2022—23 के दौरान उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम 2017 के अनुसार सामान्य स्थानान्तरण किये जाने हेतु अधिनियम की धारा-23 के अन्तर्गत वार्षिक स्थानान्तरण हेतु सारणी निर्धारित करते हुए स्थानान्तरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि कार्यलयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष द्वारा कार्यस्थल के मानक के अनुसार चिन्हिकरण तथा जनपद स्तर पर स्थानान्तरण समितियों का गठन किया जा चुका है। अब जो स्थानान्तरण को लेकर कार्रवाई होनी है वह इस प्रकार हैं —

प्रत्येक संवर्ग के लिए सुगम, दुर्गम क्षेत्र से कार्यस्थल स्थानान्तरण हेतु पात्र कार्मिकों तथा उपलब्ध एवं संभावित रिक्तियों की सूची प्रकाशित करना और उसे वेबसाईट पर पर्दशित किया जाना है। इसकी तिथि 25 मई, 2022 निर्धारित है।

⏩ अनिवार्य स्थानान्तरण के पात्र कार्मिकों के अधिकतम 10 इच्छित स्थानों के लिए विकल्प मांगे जाने की तिथि 30 मई, 2022 है।

⏩ अनुरोध के आधार पर आवेदन आमंत्रित करने की तिथि 10 जून, 2022 है।

⏩ आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने की अंतिम तिथि 15 जून, 2022 है।

⏩ प्राप्त विकल्पों/आवेदन पत्रों का विवरण वेबसाईट पर प्रदर्शित किये जाने की तिथि 20 जून 2022 है।

⏩ स्थानान्तरण समिति की बैठक तथा सक्षम प्राधिकारी को संस्तुति देने की अवधि 25 जून से 05 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।

⏩ सक्षम प्राधिकारी द्वारा स्थानान्तरण आदेश निर्गत करने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई, 2022 है।

⏩ निर्गत किये गये स्थानान्तरण आदेश को वेबसाईट पर 2 दिन के भीतर प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य है।

⏩ स्थानान्तरित कार्मिकों के कार्यमुक्त होने की अन्तिम तिथि आदेश निर्गत होने के 07 दिन के भीतर निर्धारित है।

⏩ स्थानान्तरित किये गये कार्मिक की कार्यभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि आदेश निर्गत होने के 10 रोज के भीतर है।

⏩ आदेश में ​अधिकारियों को इस आदेश को लेकर अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *