उत्तराखंड रोडवेज बसों में सफर हुआ महंगा, जानें सभी जिलों का नया किराया

देहरादून। अगर आप भी रोडवेज की बसों में सफर करते हैं तो ये सफर अब आपके लिए महंगा होने जा रहा है। राज्य परिवहन प्राधिकरण…

उत्तराखंड रोडवेज बसों में सफर हुआ महंगा, जानें सभी जिलों का नया किराया

देहरादून। अगर आप भी रोडवेज की बसों में सफर करते हैं तो ये सफर अब आपके लिए महंगा होने जा रहा है। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की ओर से किराये की दरें तय करने के साथ ही परिवहन निगम ने भी रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया है। जिसे लागू कर दिया गया है। साधारण बस में मैदानी मार्ग पर 1.53 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री व वाल्वो बस में 4.59 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री के हिसाब से किराया देना होगा। पर्वतीय मार्गों पर साधारण बसों में किराया 2.19 रुपये के हिसाब से लिया जाएगा। कई जगहों पर टोल टैक्स की वजह से और ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

उत्तराखंड में ही मान्य होगी किराये में बढ़ोत्तरी

किराये में बढ़ोत्तरी सिर्फ उत्तराखंड क्षेत्र में ही मान्य होगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र में यात्रियों से कम किराया लगेगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश में किराये की दरें उत्तराखंड से कम हैं। दून-दिल्ली के लिए वाल्वो बसों के किराये में 79 रुपये व एसी जनरथ बस के किराये में 26 रुपये की वृद्धि हो गई है। साधारण बस में 15 रुपये बढ़े हैं। वहीं, देहरादून-मसूरी साधारण बस का किराया 65 रुपये से 15 रुपये बढ़कर 80 रुपये हो गया है। किराया बढ़ोत्तरी की मार साधारण बसों के यात्रियों पर अधिक पड़ेगी।

यूपी की सीमा में कम है किराया

उत्तराखंड के अधिकतर डिपो से दिल्ली और गुरुग्राम समेत फरीदाबाद, जयपुर, अंबाला, पानीपत जाने वाली बसें उत्तर प्रदेश के क्षेत्र से होकर गुजरती हैं। इसके साथ उत्तराखंड की बसें उप्र के लखनऊ, कानपुर, आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़ भी जाती हैं। उत्तराखंड की देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसें उप्र के क्षेत्र में करीब 150 किमी चलती हैं और हल्द्वानी मार्ग पर करीब 100 किमी। आगरा मार्ग पर 365 किमी, कानपुर मार्ग पर 565 किमी एवं लखनऊ मार्ग पर 565 किमी उप्र का क्षेत्र पड़ता है।

देहरादून से कहां तक कितना बढ़ा किराया

कहां से कहां तकपहले किरायाअब किराया इतना बढ़ा किराया
दून-हल्द्वानी वॉल्वो11451402257
दून-हल्द्वानी एसी जनरथ 60468379
दून-टनकपुर एसी जनरथ 725 840 115
दून-पिथौरागढ़ 820 1008 188
दून-रानीखेत 595 690 95
दून-हरिद्वार 100 120 20
दून-ऋषिकेश 80 95 15
दून-मसूरी 65 80 15
दून-रुड़की 105 115 10
दून-अल्मोड़ा 610 705 95
दून-हल्द्वानी साधारण440 500 60
दून-लोहाघाट 705 820 115
दून-लुधियाना साधारण 370 375 05
दून-नैनीताल 510 590 80
दून-श्रीनगर 280 335 55
दून-टनकपुर 545 625 80
दून-कोटद्वार 215 240 25

उत्तराखंड से अन्य राज्यों के लिए कितना बढ़ा किराया

कहां से कहां तक पहले किराया अब किरायाइतना बढ़ा किराया
दून-कटरा वॉल्वो 1602 1665 63
दून-जम्मू वॉल्वो 1439 1502 63
दून-जयपुर 882 903 21
दून-सहारनपुर 95 110 15
दून-लखनऊ 735 765 30
दून-कानपुर 720 745 25
दून-गुरुग्राम साधारण 395 410 15
दून-गुरुग्राम वॉल्वो 888 967 79
दून-मुरादाबाद 320 350 30
दून-चंडीगढ़ साधारण 295 310 15
दून-चंडीगढ़ वॉल्वो 595 625 30
दून-फरीदाबाद 380 395 15
दून-दिल्ली एसी जनरथ 499 499 26
दून-दिल्ली वॉल्वो 808 888 80
दून-दिल्ली साधारण 360 375 15

उत्तर प्रदेश भी करेगा किराये में वृद्धि

उत्तराखंड में देहरादून या हरिद्वार से हल्द्वानी व नैनीताल मार्ग पर भी एक बड़ा हिस्सा उप्र की सीमा में पड़ता है। ऐसे में उत्तराखंड की बसें जितने किमी उत्तर प्रदेश में चलेंगी, उस क्षेत्र में उप्र के हिसाब से ही किराया वसूला जाएगा। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज की साधारण बस का देहरादून-दिल्ली का किराया 350 रुपये है, जबकि उत्तराखंड की बसों में यह 375 रुपये हो गया है। हालांकि, उत्तर प्रदेश भी दो-तीन दिन में उत्तराखंड के सीमा क्षेत्र में बसों के किराये में वृद्धि करने जा रहा है।

रामनगर : अल्मोड़ा घूमकर वापस जा रहे थे दो युवक, चलती बाइक से जंगल में खींच ले गया बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *