अल्मोड़ाः अगस्त माह में तीन दिन जिले के हर घर में लहराएगा ‘तिरंगा’

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के हर गांव,…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के हर गांव, हर शहर के हर घर में 13 अगस्त, 2022 से 15 अगस्त, 2022 तक राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा‘ लगा रहेगा। उन्होंने जिले में इस अभियान को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए लोगों को इसके लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्रों में सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है, जबकि शहरी क्षेत्रों के लिए अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अल्मोड़ा व चिलियानौला, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भिकियासैंण एवं चौखुटिया को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम हेतु खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा ग्राम स्तर पर टीम के सदस्य के रूप में सभी ग्रामवासियों को प्रेरित करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ती को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों एवं प्रतिष्ठानों में हर घर तिरंगा फहराने के लिए गृह स्वामियों/व्यापारियों को जनगारूकता अभियान हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त? 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत शासकीय कार्यालयों एवं जनपद के अन्य शासकीय/अर्द्धशासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पादित कराने के लिए समस्त कार्यालयाध्यक्षों को दायित्व सौंपे गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *