उत्तराखंड : देहरादून की त्रिशला ने यूपीएससी में देश में पाया दूसरा स्थान

देहरादून। यूपीएससी के नतीजे घोषित हो गए हैं। यूपीएससी की परीक्षा में देहरादून की त्रिशला सिंह ने देश में दूसरी रैंक हासिल की है। कोरोना…

देहरादून। यूपीएससी के नतीजे घोषित हो गए हैं। यूपीएससी की परीक्षा में देहरादून की त्रिशला सिंह ने देश में दूसरी रैंक हासिल की है। कोरोना काल में घर में पढ़ाई कर त्रिशला ने यूपीएससी में दूसरा स्थान हासिल किया है।

यूपीएससी परीक्षा देने के लिए त्रिशला ने एमएनसी की नौकरी को छोड़ दी थी। त्रिशला ने देहरादून से ही स्कूली शिक्षा हासिल की और मास्टर करने के बाद एमएनसी में नौकरी करने लगीं।

त्रिशला के पिता डॉ. कौशल कुमार और माता तृप्ता कुमार ने कहा कि बेटी ने परिवार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। त्रिशला का छोटा भाई पार्थ पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

त्रिशला ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लिखित परीक्षा और दो महीने साक्षात्कार के लिए पढ़ाई की और उन्हें सफलता हाथ लगी।

उत्तराखंड : UKSSSC ने निकाली समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती

आपको बता दें कि नजीबाबाद बिजनौर क्षेत्र के ग्राम तिसोतरा निवासी डॉ. कौशल कुमार पिछले कई वर्षों से देहरादून में रह रहे हैं। उनकी बेटी 25 वर्षीय त्रिशला सिंह ने यूपीएससी की 2020-21 परीक्षा में आईईएस में पहले ही प्रयास में पूरे देश में दूसरी रैंक प्राप्त की। त्रिशला सिंह ने बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स नई दिल्ली से, जबकि एमए अर्थशास्त्र दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स नई दिल्ली से किया। वर्तमान में त्रिशला सिंह अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी में कार्यरत हैं। आईईएस में सलेक्शन के बाद सेंट्रल सिविल सर्विस द्वारा दिल्ली मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति होगी। ट्रेनिंग मसूरी सेंटर पर सभी आईएएस के साथ होगी। इसके बाद दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Uttarakhand : UKPSC ने जारी की 318 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

त्रिशला सिंह के पिता प्रोफेसर डॉ. कौशल कुमार कामर्स विभाग डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून में कार्यरत हैं। उनकी माता तृप्ता सिंह डीएवी इंटर कॉलेज देहरादून में फिजिक्स की प्रवक्ता हैं। छोटा भाई कुंवर पार्थ सिंह अमेरिका की साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ कम्प्यूटर साइंस (एमएस) में अध्ययनरत है। त्रिशला की इस सफलता पर गांव तिसोतरा में खुशी का माहौल है।

उत्तराखंड में असिस्‍टेंट प्रोफेसर पद पर निकलीं बंपर भर्तियां, यहां देखें पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *