Big Breaking Almora : शॉर्ट कट में सेठ बनने की चाहत ने बना दिया स्मैक तस्कर ! हल्द्वानी के दो आटो चालक 03 लाख 20 हजार की स्मैक के साथ गिरफ्तार, एसएसपी पंकज भट्ट की बड़ी कार्रवाई

CNE REPORTER, ALMORA युवाओं की रगों में नशे का जहर घोल उन्हें पंगु बना देने वाले दो स्मैक तस्करों की आज पुलिस ने गिरफ्तारी की…


CNE REPORTER, ALMORA

युवाओं की रगों में नशे का जहर घोल उन्हें पंगु बना देने वाले दो स्मैक तस्करों की आज पुलिस ने गिरफ्तारी की है। नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के नेतृत्व में यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
आपको बता दें कि एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आगमन के साथ ही नशे के सौदागरों के खिलाफ एक मुहिम शुरू हो गई है, जिससे अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों व नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में भय का माहौल कायम हो चुका है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाने के एसएसपी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में एसओजी अल्मोड़ा की टीम ने दो नशे के सौदागरों को स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटनाक्रम के अनुसार 27 जनवरी को एसओजी अल्मोड़ा एवं कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम चौसली के पास डोबा तिराहे के पास वाहन बाइक संख्या यूके-04एसी-2938 को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई। जिस दौरान सचिन गुप्ता उम्र 28 वर्ष पुत्र ईश्वर चन्द्र गुप्ता निवासी नई आबादी, जीतपुर नेगी, हल्द्वानी नैनीताल, विक्की आर्या उम्र 24 वर्ष पुत्र संजय आर्या निवासी मोहल्ला नई बस्ती राजपुरा, हल्द्वानी नैनीताल के कब्जे से 32.15 ग्राम स्मैक (कीमत- 3,20,00 रूपये) बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। लिप्त वाहन को सीज किया गया है।

इस तरह हुई गिरफ्तारी —
उक्त सम्बन्ध में एसओजी प्रभारी भूपेन्द्र बृजवाल ने बताया कि नशे की तस्करी को रोकने हेतु लगातार सर्च अभियान के दौरान चौसली के पास डोबा तिराहे के पास एक बाइक को रोकने पर वाहन में सवार दोनों युवक घबराये व संदिग्ध प्रतीत हुए। जिस पर जब चैकिंग की गई तो उनके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-8/21/60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि दोनों हल्द्वानी में टुकटुक चालक हैं, अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु हल्द्वानी से स्मैक लाकर अल्मोड़ा में बेचने हेतु ला रहे थे।

यह रहे गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल —
उनि नीरज भाकुनी (एसओजी), उनि ओमप्रकाश नेगी (प्रभारी चौकी धारानौला), कानि दिनेश नगरकोटी, एसओजी, कानि मनमोहन (एसओजी), कानि भूपेन्द्र पाल (एसओजी)

एसएसपी ने की पुरस्कार की घोषणा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 1000 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *