बड़ी खबर : भारत तक पहुंचा ओमिक्रॉन वैरिएंट, कर्नाटक में मिले 2 लोग पॉजिटिव

नई दिल्ली। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दो मरीज संक्रमित पाए गए हैं। ये…

नई दिल्ली। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दो मरीज संक्रमित पाए गए हैं। ये दोनों ही मामले कर्नाटक में पाए गए हैं।

इसकी पुष्टि खुद भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है। सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में ओमिक्रॉन से पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीजों का एक दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक एक संक्रमित मरीज वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुका है जबकि दूसरे मरीज ने पहली डोज ली है।

सूत्रों के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए 66 साल के बुजुर्ग ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। जबकि 46 साल के दूसरे मरीज ने ऐसी कोई यात्रा नहीं की थी और वो एक स्वास्थ्यकर्मी है। दोनों मरीजों को सिर्फ बुखार की शिकायत है और वो पूरी तरह ठीक हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के हवाले से स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 5 गुना ज्यादा खतरनाक है और यह बाकी के मुकाबले तेजी से फैल सकता है।

बता दें अब तक 29 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है और WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखा है। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज की पहचान की गई थी।

लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड : वर्ष 2022 में छुट्टियों को लेकर सरकार ने जारी किया कैलेंडर, देखें कौन से दिन कौन सी छुट्टी

उत्तराखंड में अब तक 50 पुलिस कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, देखें जिलेवार आंकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *