ब्रेकिंग न्यूज : बुलंदशहर में रेल की चपेट में आकर लालकुआं के दो युवकों की मौत, परिजन रवाना

बुलंदशहर। देहात इलाके में उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं कब्से के दो युवकों की मालगाड़ी की चपेट में मौत होगई। यह हादसा रेलखंड के…

बुलंदशहर। देहात इलाके में उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं कब्से के दो युवकों की मालगाड़ी की चपेट में मौत होगई। यह हादसा रेलखंड के खंभा नंबर 31/7-8 के मध्य हुआ। हादसे के कारण मालगाड़ी भी लगभग 33 मिनट तक मौक पर ही खड़ी रही। आज सुबह रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रेक पर दो युवकों के शव पड़े हुए हैं।

इस सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक घम्मू राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेलवे पुलिस ने मामले की जानकारी भूड़ पुलिस चौकी को दी। जहां से सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बताया गया कि दोनों मृतकों के सिरों पर चोअ के निशान थे। तलाशी लेने पर उनकी जेबों में आधार कार्ड बरामद हुए। जिसमें एक का नाम अबरार खान पुत्र छोटे खान, उम्र करीब 38 वर्ष पता – वार्ड न. 01 अम्बेडकर नगर लालकुआं तथा दूसरे का नाम वाहिद खान पुत्र रियासत खान उम्र 29 वर्ष, पता -संजय नगर लालकुआं लिखा हुआ था।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करवा कर पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृत दोनों के पास से कोई रेल टिकट नहीं मिला है
इधर पुलसि के अनुसार मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके परिजन शवों को लेने के लिए लालकुआं से बुलंदशहर को रवाना हो गए हैं।

आज सुनिए सुनो कहानी में हिमाचल के कथाकार प्रदीप गुप्ता की कहानी आन डयूटी

अब दुकानदार को मिठाई के डिब्बों पर लिखनी होगी एक्सपायरी डेट, 1 अक्तूबर से पूरे देश में लागू होंगे नियम

उत्तराखंड दौरे पर आयीं उमा भारती लौटने से पहले हुईं कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में गई

मसूरी के होटल में मिली विधायक महेश नेगी की आईडी, महिला के आरोप में दिखा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *