Almora: क्षमता से अधिक वन संपदा ढोते पकड़े दो ट्रक, एक का चालक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलांतर्गत पुलिस ने दो ट्रकों परमिट की क्षमता से अधिक वन संपदा परिवहन करते पकड़े। इनमें से एक ट्रक के चालक को गिरफ्तार…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलांतर्गत पुलिस ने दो ट्रकों परमिट की क्षमता से अधिक वन संपदा परिवहन करते पकड़े। इनमें से एक ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर जरूरी कार्यवाही की गई। वह शराब के नशे में ट्रक चला रहा था। दोनों ट्रकों का चालान किया गया।

द्वाराहाट थानांर्गत गत रात्रि में उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ गगास पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक संख्या UK 01CA 1700 एवं ट्रक संख्या UK 04CB 9997 को चैक किया, तो उनमें ओवरहाईट छिलका व गुलिया (वन सम्पदा) लदी पाई गई। पुलिस ने सन्देह होने पर वन विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद वन क्षेत्राधिकारी मदन लाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों ट्रकों में लदे छिलका व गुलिया का निरीक्षण किया व नाप-तोल की, तब पता चला कि दोनों ट्रकों में परमिट की क्षमता से अधिक छिलका व गुलिया लदा है। इस पर दोनों ट्रकों का चालन किया गया और वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए वन संपदा वन क्षेत्राधिकारी के सुपुर्द की। यह भी पाया गया कि ट्रक संख्या UK 01CA 1700 के चालक सुन्दर कुमार निवासी ग्राम च्याली, थाना द्वाराहाट शराब के नशे में वाहन को चलाते पाया गया। जिसे धारा 185 एमवी एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया गया और उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट में मेडिकल कराकर जरूरी कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *