ब्रेकिंग न्यूज : उधमसिंह नगर को कोराना से नहीं मिली राहत, 34 नए मामले आए सामने, प्रदेश में 78 केसों के साथ कुल आंकड़ा हुआ 3686

देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के 78 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी सबसे ज्यादा मामले कुमाऊं के उधमसिंह…


देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के 78 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी सबसे ज्यादा मामले कुमाऊं के उधमसिंह नगर से ही सामने आए हैं। यहां पर रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर और जसपुर में लाक डाउन पहले ही लागू किया गया है। 78 नए मामलों के साथ आज प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ 3686 पर पहुंच गया। हालांकि अब प्रदेश में 736 एक्टिव केस हैं। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में कल शाम एक महिला की मौत की भी आज शाम के बुलेटिन में पुष्टि की गई है।

ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?

आज देहरादून में 12 कोरोना के नए केस पाए गए । इनमें से छह हाल ही में किसी कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आए लोग हैं। हम पहले ही बता चुके हैं कि एक एम्स ऋशिकेश का एक नर्सिंग आफिसर भी इसमें शामिल है। मुंबई और प्रयागराज से लौअे दो प्रवासियों के अलावा तीन लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं दी गई है। हल्द्वानी में आज ऐसे 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनकी फिलहाल ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास उपलब्ध नहीं है। पौड़ी में आज हरियाणा, दिल्ली और गुजरात से लौटे तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। टिहरी में पांच लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से चार दिल्ली से लौटे हैं और एक किसी कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ है।

उधमसिंह नगर में आज 34 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 23 स्थानीय कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। 6 की अभी ट्रवल हिस्ट्री का पता नहीं चला है और दो स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बाकी एक गुरुग्राम से और दो गुजरात से लौटे लोग हैं। उत्तरकाशी में केरला और पंजाब से लौटे दो प्रवासी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में स्वास्थ्य लाभ के बाद 11 लोगों को घर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *