HomeUttarakhandAlmoraUKPSC : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस परीक्षा का...

UKPSC : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस परीक्षा का रिजल्ट

देहरादून| उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम में कुल 3853 अभ्यार्थियों को साक्षात्कार (Interview) के लिए सफल घोषित किया गया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते है, या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देखें।

आयोग की ओर से बताया गया है कि, सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार (Interview इस वर्ष दिसंबर माह में आयोजित होगा। जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। आयोग ने सफल अभ्यर्थियों से साक्षात्कार के लिए आयोग के निर्देशानुसार अपनी-अपनी आवेदन संबंधी प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। यहां देखें रिजल्टClick Now

Uttarakhand Combined State Junior Engineer Service Examination-2021 | UKPSC Result

बता दें कि कनिष्ठ अभियंता सिविल एवं प्राविधिक (ग्रामीण निर्माण विभाग, लघु सिंचाई विभाग, पंचायतीराज विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं आवास विभाग) के लिए कुल 3221 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं।

जबकि कनिष्ठ-अवर अभियंता विद्युत (ग्रामीण निर्माण विभाग, लोक निर्माण एवं विद्युत सुरक्षा विभाग) के लिए कुल 169, कनिष्ठ अभियंता यांत्रिक (सिंचाई विभाग) के लिए 194, कनिष्ठ अभियंता यांत्रिक (लघु सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग) के लिए 65, कनिष्ठ अभियंता कृषि (लघु सिंचाई विभाग) के लिए 15, कनिष्ठ अभियंता कृषि (अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग-1 अभियंत्रण शाखा) के लिए 189 अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के चयनित किया गया है। यहां देखें रिजल्टClick Now

यह भी पढ़े : IAS Smita Sabharwal Success Story


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments