UKPSC ने जारी किया इस परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें परिणाम, कट ऑफ मार्क्स

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 12 दिसंबर 2021 को संपन्न हुई उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के परीक्षा परिणाम जारी कर…

UKPSC : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस परीक्षा का रिजल्ट

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 12 दिसंबर 2021 को संपन्न हुई उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है। जिन परीक्षा के परिणाम जारी हुए है उनमें नायब तहसीलदार, उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, कर निरीक्षक एवं खाण्डसारी निरीक्षक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं गन्ना विकास निरीक्षक के पद शामिल है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा 12 दिसंबर 2021 को संपन्न उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर निम्नलिखित अनुक्रमांकों के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु आयोग द्वारा औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया जाता है।

इसके साथ ही आयोग ने कट ऑफ मार्क्स, परीक्षा परिणाम, अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है।

1- परीक्षा परिणाम Click Now
2- कट ऑफ मार्क्स Click Now
3- अभ्यर्थियों के प्राप्तांक Click Now
4- संशोधित उत्तर कुंजी Click Now

इसके अलावा अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, परीक्षा परिणाम, कट ऑफ मार्क्स एवं संशोधित उत्तर कुंजी के संबंध में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर भी उपलब्ध है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

आयोग की ओर से नोट जारी कर कहा गया है कि,
1- उक्त परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों द्वारा उनके ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों यथा शैक्षिक अर्हता, स्थाई निवास, लंबवत/क्षैतिज आरक्षण आदि से संबंधित दावे के आधार पर घोषित किया जा रहा है। अभ्यर्थियों द्वारा किए गए दावों से संबंधित अभिलेखों का परीक्षण किया जाना अवशेष है, यदि दावों एवं अभिलेखों में किसी भी प्रकार की विसंगति पाई जाती है अथवा दावे अभिलेख सत्य पाए जाते है, तो अभ्यर्थी को मा. आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी तथा उनका अभ्यर्थन भी किसी भी स्तर पर निरस्त कर दिया जाएगा।

2- ऑनलाइन आवेदन पत्र में किए गए दावे से संबंधित अभिलेख, ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रिंट आउट तथा मुख्य परीक्षा का शुल्क इत्यादि का विवरण मुख्य परीक्षा हेतु प्राप्त किए जाने के लिए प्रथक से विज्ञप्ति समाचार पत्रों एवं आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की जाएगी।

3- मुख्य लिखित परीक्षा 28 अगस्त 2022 को प्रस्तावित है। इस संबंध में सूचना समाचार पत्रों एवं आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की जाएगी।

4- अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, परीक्षा परिणाम, कट ऑफ मार्क्स एवं संशोधित उत्तर कुंजी के संबंध में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर उपलब्ध है।

गौरवान्वित उत्तराखंड : काबिल बेटी अमिता गिरि का MIT, USA में चयन, गदगद शिक्षक—परिजन

युवाओं के लिए खुशखबरी – UKSSSC ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

सरकारी नौकरी – भारतीय नौसेना में 1531 पदों पर भर्ती, जानें अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया

Job Alert : SSC में बंपर भर्तियां, 05 हजार पद, अंतिम तिथि से पूर्व कर लीजिए आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *