HomeJob AlertUKPSC : Assistant Geologist Exam में पास अभ्यार्थियों के Interview इस दिन

UKPSC : Assistant Geologist Exam में पास अभ्यार्थियों के Interview इस दिन

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक भू वैज्ञानिक (वैज्ञानिक शाखा) परीक्षा 2021 के संबंध में एक अपडेट जारी किया है।

Assistant Geologist Exam 2021
UKPSC के अनुसार 13 अगस्त 2021 के क्रम में सहायक भू वैज्ञानिक (वैज्ञानिक शाखा) परीक्षा 2021 के 2 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों की साक्षात्कार (Interview) परीक्षा 27 मई 2022 को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में आयोजित कराई जाएगी।

इस संबंध में वेबसाइट पर निम्नलिखित प्रपत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिन्हें UKPSC आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर उन्हें पूर्ण रूप से भरते हुए अपने सभी प्रमाण पत्रों और अंकतालिकाओं की स्वप्रमाणित प्रतिलिपियों के साथ इंटरव्यू के दिन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

यूकेपीएससी के अनुसार इंटरव्यू 27 मई शुक्रवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में आयोजित कराया जाएगा। साक्षात्कार 27 मई शुक्रवार को प्रथम पाली प्रातः 9:30 समय निर्धारित किया गया है। इस प्रथम पाली के इंटरव्यू में अनुक्रमांक नंबर 200006, 200030, 200031, 200034, 200035 यह शामिल है। तो वहीं द्वितीय पाली में 12:30 बजे से 200038 200041 200046 200058 200061 यह अनुक्रमांक नंबर शामिल है। जिनके इंटरव्यू होने है।

1- विज्ञप्ति – Click Now
2- साक्षात्कार ज्ञाप – Click Now
3- साक्षात्कार कार्यक्रम – Click Now
4- साक्षात्कार प्रपत्र – Click Now
5- नाम में भिन्नता के सम्बन्ध में स्वघोषणा – Click Now

भर्ती भर्ती भर्ती : डाक विभाग में निकली 38 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, मेरिट के आधार पर होगा चयन


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments