HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी में 3 अप्रैल को 74 केंद्रों पर होगी UKPSC की प्रारंभिक...

हल्द्वानी में 3 अप्रैल को 74 केंद्रों पर होगी UKPSC की प्रारंभिक परीक्षा, जानें परीक्षा का समय

हल्द्वानी। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 3 अप्रैल (रविवार) को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बीते बुधवार को नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक हुई। उन्होंने परीक्षा के सफल सम्पादनार्थ हेतु संबंधित नियुक्त नोडल अधिकारियों/ सेक्टर मजिस्ट्रेटो एवं केन्द्र प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गर्ब्याल ने बताया कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए जनपद नैनीताल के अंतर्गत नैनीताल शहर में 23, रामनगर में 13 एवं हल्द्वानी शहर के 74 परीक्षा केंद्रों को सम्मिलित करते हुए जनपद में कुल 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी को जो भी दायित्व दिये गये है वे उनका निर्वहन बताये गये निर्देशों के क्रम में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग की परीक्षायें बड़ी महत्वपूर्ण होती है इसे गम्भीरता से लें परीक्षा केन्द्र प्रभारी परीक्षा केन्द्रों में शौचालय, पानी, विद्युत व्यवस्था, सैनिटाईजर एवं मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें तथा परीक्षा केन्द्रों में कोविड-19 के नियमों का पालन करवाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्व में ही अपने परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन करने एवं आपसी में सभी समन्वय बनाते हुए अपने मोबाईल नम्बरों का आदान-प्रदान करें तांकि परीक्षा के दौरान कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो उसका तत्काल समाधान किया जा सकें।

परीक्षा का समय
आयोग के प्रतिनिधि जितेन्द्र शुक्ल ने परीक्षा से सम्बन्धी जानकारी विस्तृत रूप से दी। उन्होंने बताया कि परीक्षायें दो पाली में होगी। प्रथम पाली में प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तथा द्वितीय पाली में दोपहर 02:00 से 04:00 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल एवं अन्य प्रतिबन्धित सामग्री नहीं ले जायी जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्यायें उत्पन्न होती है तो मोबाईल नम्बर 7388939119 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, रेखा कोहली, गौरव चट्वाल, एसीएमओ रश्मि पंत, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन के साथ ही नोडल अधिकारी, सैक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रभारी मौजूद थे।

हल्द्वानी : अतिक्रमण वाली जगहों से हटा ले अपनी दुकान-फड़, जारी हुआ नया आदेश

अपूर्वा साह ने इंडियन आर्मी की न्यायिक परीक्षा में पाया देश में सर्वोच्च स्थान

हल्द्वानी : अतिक्रमणकारियों को हटाने की तैयारी, रेलवे भूमि को लेकर 11 अप्रैल तक तैयार हो एक्शन प्लान – डीएम

उपभोक्ताओं को लगा झटका – उत्तराखंड में महंगी हुई बिजली, आयोग ने जारी किया नया टैरिफ


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments