HomeUttarakhandDehradunUKPSC Update : सहायक लेखाकार के रिक्त पदों पर संशोधित विज्ञप्ति जारी

UKPSC Update : सहायक लेखाकार के रिक्त पदों पर संशोधित विज्ञप्ति जारी

UKPSC Update | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक लेखाकार के 770 पदों से जुड़ी भर्ती प्रक्रिया का संशोधित विज्ञापन जारी किया है।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड महिला एवं उत्तराखण्ड के अनाथ उप श्रेणी के रिक्त पदों को श्रेणीवार वर्गीकृत करते हुए जिलेवार संशोधित किया गया है। उन्होंने कहा कि Assistant Accountant Examination-2022 हेतु पूर्व में जारी उक्त विज्ञापन में विज्ञापित सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक के पदों के सापेक्ष उत्तराखंड महिला एवं उत्तराखंड के अनाथ उप श्रेणी के रिक्त पदों को संशोधित रूप में देखा जाय।

कहां कितने पदों पर होगी भर्ती

जारी विज्ञप्ति के अनुसार अल्मोड़ा सहायक लेखाकार कोषागार के 20 पद, चंपावत के लिए 11, टिहरी के 17, उत्तरकाशी के 11, पौड़ी के 38, उधम सिंह नगर के 16, रुद्रप्रयाग के 10, पिथौरागढ़ के 23, देहरादून के 28, बागेश्वर में 11, चमोली में 24, नैनीताल में 12 तथा हरिद्वार में 8 पदों पर भर्ती की जाएगी। उधर सहायक लेखाकार परिवहन विभाग में 17, लोक निर्माण विभाग में 9, शहरी विकास विभाग में 4, उद्योग विभाग में 13, अल्पसंख्यक विभाग में 2, जनजाति कल्याण विभाग में 1 पद पर भर्ती की जाएगी। लेखा परीक्षक के 51 रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है।

देखें संशोधित भर्ती विज्ञापन :-

Assistant Accountant Examination-2022 CLICK NOW

हल्द्वानी : डॉक्टर ने लिखी बाहर की दवा, कमिश्नर दीपक रावत ने मांगा स्पष्टीकरण


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments