HomeUttarakhandDehradunUttarakhand : UKSSSC ने जारी की इस भर्ती परीक्षा की तारीख

Uttarakhand : UKSSSC ने जारी की इस भर्ती परीक्षा की तारीख

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में स्नातक स्तरीय 854 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का निर्धारित कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 854 पदों के लिए 2 दिन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन पदों के लिए 4 दिसंबर शनिवार और 5 दिसंबर रविवार को भर्ती परीक्षा आयोजित होगी।

4 दिसंबर शनिवार को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक पाली में लिखित परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। जबकि 5 दिसंबर रविवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे के बीच प्रथम पाली और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच द्वितीय पाली में भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस तरह यह परीक्षा 2 दिन में कुल 3 पालियों में संपन्न होगी। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

उत्तराखंड के इस जिले में 20 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित, देखें आदेश

आयोग के अनुसार, इस लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण यह परीक्षा 2 दिनों के अंतर्गत तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र जारी किए जाएंगे। वहीं परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और पाली व अन्य दिशा-निर्देश अभ्यर्थियों के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

अभ्यर्थियों को अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाना होगा।

आज से 10 दिनों के लिए बंद रहेगा हल्द्वानी-भीमताल मार्ग, यहां से करना होगा सफर

Uttarakhand : यहां पत्नी की अश्लील हरकतों से परेशान है पति, SP से अश्लील वीडियो की जांच करने की मांग


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments