सराहनीय : प्रवासी मनोज सिंह जड़ौत की सार्थक पहल ! लॉकडाउन अवधि में झेली बेरोजगारी की मार, अब पहाड़ में खोल लिया ‘फैमली रेस्टोरेंट’, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया उद्घाटन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां माल रोड स्थित ‘सिंपल फैमिली रेस्टोरेंट’ का उद्घाटन पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया। उल्लेखनीय है कि लोक कलाकार पार्वती देवी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां माल रोड स्थित ‘सिंपल फैमिली रेस्टोरेंट’ का उद्घाटन पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया। उल्लेखनीय है कि लोक कलाकार पार्वती देवी के पुत्र मनोज सिंह जड़ौत ने यह रेस्टोरेंट स्थापित किया है। इससे पूर्व वह दिल्ली में कैंटीनों का संचालन किया करते थे, लेकिन लॉकडाउन अवधि में उन्हें वापस पहाड़ की ओर रूख करना पड़ा। इन परिस्थितियों में उन्होंने हार नही मानी और अब पहाड़ में रहकर ही जीवकोपार्जन करने का संकल्प लिया।
उद्घाटन अवसर पर कर्नाटक ने कहा कि लॉकडाउन अवधि में राज्य के हजारों युवकों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा। जिस कारण कमाऊं पूत आज बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में विकासखंड भैंसियाछाना के रीठागाड़ पट्टी के मनोज सिंह जड़ौत द्वारा लॉकडाउन अवधि में बेरोजगार होने के पश्चात अल्मोड़ा में एक फैमिली रेस्टोरेंट का काम करने का प्रयास किया। इससे पूर्व मनोज अपने भाइयों के साथ दिल्ली एनसीआर में कैंटिनो का संचालन करते थे और बहुत अच्छी कमाई भी किया करते थे, किंतु लॉक डाउन की मार ने उन्हें बेरोजगारी का दंश झेलने के लिए मजबूर कर दिया, किंतु मनोज ने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से अल्मोड़ा नगर में फैमिली रेस्टोरेंट्स करने की ठानी। उन्होंने अपने साथ काम किए उत्कृष्ट कारीगर राजेंद्र सिंह नेगी जो गोवा, मुंबई, अहमदाबाद व गुजरात के अन्य नगरों में काम कर चुके हैं उन्हें अपने साथ अल्मोड़ा में इस रेस्टोरेंट में काम करने हेतु लाये। इस अवसर पर मनोज जड़ोत ने कहा कि आज पूर्व मंत्री कर्नाटक के सहयोग एवं समर्थन से उन्हेंने स्थान मुहैया करवाया और यहां एक फैमिली रेस्टोरेंट का संचालन हेतु आगे बढ़ने का सहयोग दिया। युवा प्रवासी मनोज अपने पूरे परिवार के साथ इस काम में जुटे हैं और उन्होंने अन्य युवाओं से भी आग्रह किया है कि कुछ काम कर वह सब अपने परिवार का भरण पोषण करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ सभासद राजेन्द्र तिवारी, सभासद प्रतिनिधि राजेश अल्मियां, दूरसंचार सलाहकार सदस्य अमन अंसारी, हेम जोशी, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, संजय अग्रवाल, नंदन सिंह जड़ौत, पूजा जड़ौत, बीना जड़ौत, दीपक सिंह नगरकोटी, राकेश बिष्ट, रोहित शैली, दीपक मेहता, पूर्व प्रमुख हरीश बनोला, संजय बाल्मीकि, हिमांशु बनोला, कमल गुप्ता, हितेश वर्मा, सूरज वाणी, दीपक कुमार, सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *