अल्मोड़ा। यहां ग्राम सरना पटवारी क्षेत्र सैज में किन्ही अराजक तत्वों ने फलदार वृक्षों का पूरा बगीचा उजाड़ डाला है, जिससे बगीचे के मालिक को भारी आर्थिक और क्षति पहुंची है। मामले की तहरीर राजस्व पुलिस को दे दी गई है।
ग्राम हरतोला, जनपद नैनीताल निवासी तारादत्त तिवारी ने पट्टी पटवारी सैज को दी तहरीर में कहा है कि ग्राम सरना में उनका फलों का बगीचा है। जहां आडू, पुलम, खुमानी आदि के पेड़ हैं। इस नाप एवं बेनाप भूमि में उन्होंने यह पेड़ लगभग दस साल पूर्व लगाये थे। 15 दिन पूर्व वह ग्राम सरना में अपने पेड़ों की देखभाल करने के उपरांत अपने निवास स्थान हरतोला चले गये थे। तहरीर में बताया गया है कि सरना स्थित उनके आवास में कोई भी नही रहता है, जिसका लाभ उठा कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका पूरा फलों का बगीचा उजाड़ कर रख दिया है। यहां लगभग 70 फलदार पेड़ों को नुकसान पहुंचाया गया है। जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस वाक्ये के बाद से वह काफी भयभीत भी हैं, क्योंकि यदि कोई व्यक्ति उनके गैर हाजिरी में उनके बगीचे को इतना बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है तो वह कभी अकेला पा उन पर हमला भी कर देगा। उन्होंने राजस्व पुलिस से इस मामले में तत्काल आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने राजस्व पुलिस को दी तहरीर में एक स्थानीय व्यक्ति पर शक भी जाहिर करते हुए उसके नाम का खुलासा किया है। फिल्हाल राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here