HomeBreaking Newsबड़ी खबर : एक विकेट और गिरा - भागमभाग जारी, मंत्री धर्म...

बड़ी खबर : एक विकेट और गिरा – भागमभाग जारी, मंत्री धर्म सिंह सैनी और तीन विधायकों ने आज दिया इस्तीफा

लखनऊ। यूपी भाजपा में संकट थमता नहीं दिख रहा है। गुरुवार को चौथा जबकि अब तक 10वें भाजपा का इस्तीफा आ गया है। औरया से बिधूना विधायक विनय शाक्य, योगी सरकार में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी, शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा और लखीमपुर खीरी से विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने आज इस्तीफा दे दिया। धर्म सिंह सैनी स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी हैं। चारों नेताओं ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को ही विनय शाक्य ने भाजपा से जाने का ऐलान किया था। विधायक ने कहा कि स्वामी प्रसाद जहां कहेंगे वहां जाएंगे। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

मंगलवार से जारी है इस्तीफों का सिलसिला
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद तिंदवारी विधानसभा से भाजपा के विधायक विधायक ब्रजेश प्रजापति, विधायक रोशन लाल वर्मा, भगवती सागर ने इस्तीफा दे दिया। आज मंत्री धर्म सिंह सैनी, शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा और लखीमपुर खीरी से विधायक बाला प्रसाद अवस्थी और औरया से बिधूना विधायक विनय शाक्य ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया।

भाजपा से इस्तीफों के बीच स्वामी प्रसाद का ट्वीट
भाजपा में मची भागमभाग के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य का नया ट्वीट सामने आया है। उन्होंने कहा है कि नाग रूपी आरएसएस और सांप रूपी बीजेपी को स्वामी रूपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा।

इधर मंत्री पद छोड़ने के बाद धर्म सिंह सैनी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले। जिसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह व बल मिला है। सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है!

यूपी विधानसभा चुनाव : जन मुद्दों पर चुनाव लडेगी कांग्रेस, 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, ऐसे बची 07 यात्रियों की जान

उत्तराखंड : अंगीठी की गैस से दम घुटने पर महिला की मौत, मुंबई से आई थी गांव


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments